About Us

Sponsor

वेतनवृद्धि रोकने से शिक्षक नाराज, कहा- 15 दिनों में फैसला वापस नहीं हुआ तो देंगे इस्तीफा

एजुकेशन रिपोर्टर | जमशेदपुर ग्रेड 4 व 7 में प्रोन्नति पाने वाले जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोके जाने से शिक्षक संघों में नाराजगी है। इसे लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को मोदी पार्क में हुई। इसमें सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की गई।


शिक्षकों ने कहा कि अगर सरकार ने वेतनवृद्धि पर रोक लगाने का फैसला वापस नहीं लिया तो प्रोन्नति के बाद जो शिक्षक जिस पद पर गए हैं, उससे इस्तीफा दे देंगे। शिक्षकों ने कहा कि प्रोन्नति के बाद कुछ को प्रधानाध्यापक तो कई को डीडीईओ बनाया गया है। लेकिन जब वेतनवृद्धि ही नहीं होगी तो अतिरिक्त वर्क क्यों करेंगे। शिक्षकों ने कहा कि प्रोन्नति के बाद वेतनवृद्धि उनका अधिकार है। इस पर रोक लगाना गलत है। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। इसमें 15 दिनों के अंदर फैसला वापस लेने की मांग की जाएगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें हम प्रोन्नति के बाद गए पदों से इस्तीफा सौंप देंगे। बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();