About Us

Sponsor

दुमका : 23 अप्रैल से पारा शिक्षक संघ करेंगे सीएम आवास का घेराव

दुमका। जिले के जामा प्रखंड में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक गुरूवार संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मांझी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा जिला संयोजक ने कहा कि सरकार के नीति के खिलाफ पारा शिक्षक आंदोलित है।
सरकार साजिश के द्वारा पारा शिक्षक को आंदोलन करने को मजबूर कर रही है। सरकार के दमनकारी नीति के कारण पारा शिक्षक भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके है। सरकार पारा शिक्षकों के समस्याओं का निदान नहीं होने पर सड़क से सदन तक सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगी।
जिला उपसंयोजक ने कहा कि 23 अप्रैल से मुख्यमंत्री आवास अनिश्चितकालीन घेराव कार्यक्रम निर्धारित है। कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा पारा शिक्षक पहुंच कर सरकार को सोचने पर मजबूर करने की घोषण की। सरकार पर किए वादे से मुकर जाने का आरोप लगाया।
उन्होंने शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव पर झूठा आश्वसन देने का आरोप लगाया। जिला प्रतिनिधि अनूप दत्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मांग पूरी होने तक सभी पारा शिक्षक मुख्यमंत्री आवास पर डटे रहेंगे। जिला प्रतिनिधि जय प्रकाश ने संकूल स्तर से संगठन को पूरे जिले में मजबूत करने का आहवान किया। पारा शिक्षकों का शोषण करने वाले पदाधिकारी को चिन्हित कर वरीय पधाधिकारी से उनकी शिकायत करने की बात कही।

जिला प्रतिनिधि धर्मन्द्र राय ने शिक्षकों को दो महीने से मानेदय नहीं मिलने की बात कहा। जिसके कारण पारा शिक्षकों भूखमरी के कगार पर है। बैठक में जिला संयोजक हरे कृष्णा, जिला उपसंयोजक संतोष कुमार पंडित, अशोक कुमार, मुकेश राय, अवनीश कुमार, राजीव पंजियारा, रोहित मंडल, कमलेश्वेऱ थानेदार, सुरेंद्र भंडारी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();