About Us

Sponsor

आधा दर्जन शिक्षकों का वेतन बंद करने का निर्देश

देवीपुर  :  प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक छोटू बिजय सिंह ने किया. इस दौरान विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की अनियमिततायें व लापरवाही आदि के मामले सामने आये हैं. उन्होंने सर्वप्रथम सिमरा खास संकुल अंतर्गत बरियाराडीह विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान 36 नामांकित बच्चों में से मात्र 21 की उपस्थिति पायी. इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने कड़ी फटकार लगाते हुए बच्चों की उपस्थिति एवं गुणात्मक सुधार एक सप्ताह के अन्दर लाने का निर्देश शिक्षकों को दिया.
 

वहीं बच्चों एवं शिक्षकों का अनुपात सही नहीं रहने की स्थिति में एक पारा शिक्षक को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त करने का आदेश बीआरसी को दिया. बरियाराडीह विद्यालय में कार्यरत सरकारी शिक्षक व पारा शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया. इसके बाद सिमराडीह विद्यालय का निरीक्षण किया. विद्यालय में सचिव को छोड़कर दो पारा शिक्षकों को विलंब से विद्यालय में प्रवेश करते पाया. एमडीएम में अंडा व फल नहीं दिया गया था. पूछे जाने पर अध्यक्ष संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. यहां भी जिला शिक्षा अधीक्षक ने कड़ी फटकार लगाते हुए बच्चों की उपस्थिति एव गुणात्मक सुधार एक सप्ताह के अन्दर लाने का निर्देश शिक्षकों को दिया. वहीं बच्चों एवं शिक्षकों का अनुपात नहीं रहने की स्थिति में एक पारा शिक्षक को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त करने का आदेश बीआरसी को दिया. इसके बाद असहना विद्यालय का निरीक्षण किया. यहां मध्यान भोजन बंद मिला. साथ ही बच्चों व शिक्षकों को अलग कमरे में पाया. सिमराडीह व असहना विद्यालय में कार्यरत पारा शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने की बात कही. विद्यालयों में अनियमितता एवं लापरवाही के लिए बीआरसी के अधिकारियों का नियमित पर्यवेक्षण नहीं करने को जिम्मेदार ठहराया. सीआरपी श्रीकांत यादव का अगले आदेश तक मानदेय बंद करने का निदेश दिया.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();