About Us

Sponsor

पारा शिक्षकों को नहीं मिल रहा मानदेय

बड़कागांव : पारा शिक्षकों की बैठक बड़कागांव में मुनेश कुमार राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन कमलेश श्रीवास्तव ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए राकेश कुमार ने कहा कि पांच महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण में भारी परेशानी हो रही है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे सदस्यों के परिवार के कई लोग बीमार हैं जिनका इलाज नहीं हो पा रहा है। राजू कुमार ने बताया कि स्कूलों में सरकारी शिक्षकों से ज्यादा पारा शिक्षक काम करते हैं और मानदेय भी कम मिलता है। साथ ही मानदेय समय पर नहीं मिलता है। यह घोर अन्याय है। इसको लेकर हम लोग कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं। दो सप्ताह पूर्व हजारीबाग में धरना भी दिया गया था लेकिन सरकार हम लोगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। हीरामणि प्रसाद ने कहा कि मानदेय नहीं मिलने के कारण शादी के सीजन में परेशानी बढ़ गई है। कार्तिक सोनी ने कहा कि मानदेय नहीं मिलने के कारण हम लोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है। बैठक में कैसर अंजुम, रजनी, पुष्पा देवी, चंद्रावती वर्मा, चमेली कुमारी, शकुंतला कुमारी, तुलसी कुमार, देवेंद्र कुमार, राजेंद्र महतो ,दशरथ कुमार व देवनाथ कुमार समेत दर्जनों पारा शिक्षक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();