भास्करन्यूज |चाईबासा कोल्हान विश्वविद्यालय में सीबीसीएस के तहत यूजी पीजी रेगुलेशन फाइनल कर
लिया गया है। सीबीसीएस से संबंधित रेगुलेशन को अंतिम मुहर लगाने के लिए
बुधवार को कुलपति कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता
कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने की।
आयोजित बैठक में मंगलवार को लिए गए निर्णय पर वीसी ने मुहर लगा दी। इसके अनुसार अंडर ग्रेजुएट में 26 पेपर पोस्ट ग्रेजुएट में 16 पेपरों की पढ़ाई होगा। साथ ही अंडर ग्रेजुएट में 6 सेमेस्टर पोस्ट ग्रेजुएट में 4 सेमेस्टर होंगे। बैठक के दौरान कुलपति ने कहा कि जहां शिक्षकों की कमी हैं, वहां जल्द बहाली की जाएगी ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई असुविधा ना हो। साथ ही कहा कि अगर छात्र-छात्राओं को ऑनर्स पेपर चाहिए तो परीक्षा में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा। अन्यथा ऑनर्स पेपर नहीं ले पाएंगे। बैठक में प्रतिकुलपति डॉ रंजीत कुमार सिंह, कुलानुशासक डॉ अशोक कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी, साइंस डीन डॉ केसी डे, काॅमर्स डीन डॉ राम प्रवेश प्रसाद, डॉ शशिलता, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा शामिल थीं।
चार सेमेस्टर में होगा पीजी कोर्स फाउंडेशन कोर्स भी हुआ शामिल
नएसिस्टम के तहत दो वर्षीय पीजी कोर्स चार सेमेस्टर में होगा। इसमें कुल 16 पेपर होंगे। वहीं सीबीसीएस के तहत इसमें फाउंडेशन कोर्स को शामिल किया गया है। फाउंडेशन कोर्स में कंप्यूटर साइंस और रिसर्च मैथडोलॉजी को नए कोर्स के रूप में जोड़ा गया है। इन दाेनों विषयों की पढ़ाई प्रथम वर्ष में हाेगी, जबकि अंतिम वर्ष के अंतिम सेमेस्टर में प्रोजेक्ट वर्क होगा। ये तीनों पेपर अनिवार्य होंगे।
कौशलविकास बढ़ाया जाएगा
स्नातकके पाठ्यक्रम में साइंस, कॉमर्स आर्ट्स तीनों स्ट्रीम में कई विषय काॅमन होंगे। ये अलग-अलग ग्रुप में होंगे। इन ग्रुपों को एबिलिटी इनहांसमेंट, जेनेरिक इलेक्टिव, डिसीप्लीनरी स्पेसिफिक इलेक्टिव आदि शामिल हैं। इन ग्रुप का उद्देश्य छात्र-छात्राओं का कौशल विकास और व्यावसायिक जीवन के लिए उपयोगी ज्ञान प्रदान करना है।
45 प्रतिशत अंक लाने पर ही मिलेगा ऑनर्स
डिग्रीप्रोग्राम के विद्यार्थियों को तृतीय, चतुर्थ, पांचवें छठे सेमेस्टर में कौशल विकास का एक-एक पेपर पढ़ना होगा। नामांकन के नियम में बदलाव नहीं किया गया है। 12वीं में संबंधित विषय में 45 प्रतिशत प्राप्तांक लाने वाले विद्यार्थी ऑनर्स कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। वहीं इससे कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थी को यूजी प्रोग्राम पास कोर्स में नामांकन कराना होगा।
गेस्टशिक्षकों के भरोसे होगी पढ़ाई
कुलपतिने कहा कि इस साल से विवि में सीबीसीएस लागू हो जाएगा। इसके लिए शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। सभी विषयों में जितनी शिक्षकों की जरूरत है, उतने शिक्षक हैं। प्रत्येक विभाग में पांच से अधिक गेस्ट शिक्षकों की बहाली हो रही है। सिस्टम लागू होने से विद्यार्थी को एक विवि से दूसरे विवि या फॉरेन के विवि में जाने में दिक्कत नहीं होगी। फाॅरेन यूनिवर्सिटी में भी ग्रेड सिस्टम चलता है। हर विवि स्टूडेंट को हर सेमेस्टर के आखिर में ग्रेड सर्टिफिकेट जारी करेगी। सभी यूजी पीजी लेवल की डिग्री डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम में यह लागू होगा।
डीनके लिए बनाया जाएगा अगल कार्यालय
बैठकके दौरान कुलपति ने कहा कि केयू में डीनों के लिए एक अलग कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा। जिससे सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित हो सके। इसके साथ ही कुलपति ने कहा कि 2 महीने के भीतर डीन कार्यालय बनकर तैयार हो जाएगा।
स्नातकोत्तर: प्रथम4पेपर, द्वितीय 4 पेपर, तृतीय 4 पेपर, चतुर्थ 4 पेपर
स्नातक ऑनर्स : प्रथम4 पेपर, द्वितीय 4 पेपर, तृतीय 5 पेपर, चतुर्थ 5 पेपर, पांचवां 4 पेपर, छठवां 4 पेपर
सीबीसीएस रेगुलेशन की बैठक करतीं कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती अन्य।
आयोजित बैठक में मंगलवार को लिए गए निर्णय पर वीसी ने मुहर लगा दी। इसके अनुसार अंडर ग्रेजुएट में 26 पेपर पोस्ट ग्रेजुएट में 16 पेपरों की पढ़ाई होगा। साथ ही अंडर ग्रेजुएट में 6 सेमेस्टर पोस्ट ग्रेजुएट में 4 सेमेस्टर होंगे। बैठक के दौरान कुलपति ने कहा कि जहां शिक्षकों की कमी हैं, वहां जल्द बहाली की जाएगी ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई असुविधा ना हो। साथ ही कहा कि अगर छात्र-छात्राओं को ऑनर्स पेपर चाहिए तो परीक्षा में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा। अन्यथा ऑनर्स पेपर नहीं ले पाएंगे। बैठक में प्रतिकुलपति डॉ रंजीत कुमार सिंह, कुलानुशासक डॉ अशोक कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी, साइंस डीन डॉ केसी डे, काॅमर्स डीन डॉ राम प्रवेश प्रसाद, डॉ शशिलता, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा शामिल थीं।
चार सेमेस्टर में होगा पीजी कोर्स फाउंडेशन कोर्स भी हुआ शामिल
नएसिस्टम के तहत दो वर्षीय पीजी कोर्स चार सेमेस्टर में होगा। इसमें कुल 16 पेपर होंगे। वहीं सीबीसीएस के तहत इसमें फाउंडेशन कोर्स को शामिल किया गया है। फाउंडेशन कोर्स में कंप्यूटर साइंस और रिसर्च मैथडोलॉजी को नए कोर्स के रूप में जोड़ा गया है। इन दाेनों विषयों की पढ़ाई प्रथम वर्ष में हाेगी, जबकि अंतिम वर्ष के अंतिम सेमेस्टर में प्रोजेक्ट वर्क होगा। ये तीनों पेपर अनिवार्य होंगे।
कौशलविकास बढ़ाया जाएगा
स्नातकके पाठ्यक्रम में साइंस, कॉमर्स आर्ट्स तीनों स्ट्रीम में कई विषय काॅमन होंगे। ये अलग-अलग ग्रुप में होंगे। इन ग्रुपों को एबिलिटी इनहांसमेंट, जेनेरिक इलेक्टिव, डिसीप्लीनरी स्पेसिफिक इलेक्टिव आदि शामिल हैं। इन ग्रुप का उद्देश्य छात्र-छात्राओं का कौशल विकास और व्यावसायिक जीवन के लिए उपयोगी ज्ञान प्रदान करना है।
45 प्रतिशत अंक लाने पर ही मिलेगा ऑनर्स
डिग्रीप्रोग्राम के विद्यार्थियों को तृतीय, चतुर्थ, पांचवें छठे सेमेस्टर में कौशल विकास का एक-एक पेपर पढ़ना होगा। नामांकन के नियम में बदलाव नहीं किया गया है। 12वीं में संबंधित विषय में 45 प्रतिशत प्राप्तांक लाने वाले विद्यार्थी ऑनर्स कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। वहीं इससे कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थी को यूजी प्रोग्राम पास कोर्स में नामांकन कराना होगा।
गेस्टशिक्षकों के भरोसे होगी पढ़ाई
कुलपतिने कहा कि इस साल से विवि में सीबीसीएस लागू हो जाएगा। इसके लिए शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। सभी विषयों में जितनी शिक्षकों की जरूरत है, उतने शिक्षक हैं। प्रत्येक विभाग में पांच से अधिक गेस्ट शिक्षकों की बहाली हो रही है। सिस्टम लागू होने से विद्यार्थी को एक विवि से दूसरे विवि या फॉरेन के विवि में जाने में दिक्कत नहीं होगी। फाॅरेन यूनिवर्सिटी में भी ग्रेड सिस्टम चलता है। हर विवि स्टूडेंट को हर सेमेस्टर के आखिर में ग्रेड सर्टिफिकेट जारी करेगी। सभी यूजी पीजी लेवल की डिग्री डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम में यह लागू होगा।
डीनके लिए बनाया जाएगा अगल कार्यालय
बैठकके दौरान कुलपति ने कहा कि केयू में डीनों के लिए एक अलग कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा। जिससे सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित हो सके। इसके साथ ही कुलपति ने कहा कि 2 महीने के भीतर डीन कार्यालय बनकर तैयार हो जाएगा।
स्नातकोत्तर: प्रथम4पेपर, द्वितीय 4 पेपर, तृतीय 4 पेपर, चतुर्थ 4 पेपर
स्नातक ऑनर्स : प्रथम4 पेपर, द्वितीय 4 पेपर, तृतीय 5 पेपर, चतुर्थ 5 पेपर, पांचवां 4 पेपर, छठवां 4 पेपर
सीबीसीएस रेगुलेशन की बैठक करतीं कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती अन्य।
No comments:
Post a Comment