About Us

Sponsor

बीएड शिक्षकों ने वीसी से की डीए बढ़ाने की मांग

रांची | रांचीकॉलेज रांची वीमेंस कॉलेज के बीएड शिक्षक मंगलवार को आरयू के वीसी डॉ. रमेश कुमार पांडेय से मिले। उनसे बीएड शिक्षकों का डीए बढ़ाने की मांग की। इसके अलावा यह भी कहा कि बीएड दो वर्षीय रेगुलर कोर्स है, इसलिए इस कोर्स को कराने के लिए नियमित शिक्षकों को रखा जाए।
शिक्षकों ने वीसी से वर्ष में दो दिन का सर्विस ब्रेक देने की मांग की। बताते चलें कि अभी वोकेशनल के सभी कोर्सों के शिक्षकों काे वर्ष में 15 दिनों का ब्रेक दिया जाता है। इसपर कुलपति ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की मांगों पर शीघ्र समुचित निर्णय लिया जाएगा। मौके पर प्रोवीसी प्रो. कामिनी कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ. सतीशचंद्र गुप्ता, शिक्षकों में डॉ. आशा गुप्ता, समीर कुमार चौधरी, संजय मिंज, पुष्पलता हांसदा, नाहिद वासी, रिमझिम तिर्की, स्वाति कुमारी, कविता रानी, अशोक माैजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();