जिले के विभिन्न उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में कार्यरत 102 शिक्षकों को
करीब 05 महीने से लंबित वेतन भुगतान की स्वीकृति स्कूली शिक्षा एवं
साक्षरता सचिव आराधना पटनायक ने दे दी है।
इसके लिए करीब 02 करोड़ 78 लाख, 57 हजार रुपए का आवंटन जिले को प्राप्त हो चुका है। उपर्युक्त संदर्भ को लेकर झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा गिरिडीह ने डीईओ सह डीडीओ से उउवि के शिक्षकों का लंबित वेतन भुगतान जल्द से जल्द किए जाने की मांग की है। आवंटन की स्वीकृति दिए जाने पर संघ के कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद, अनुप कुमार, घनश्याम गोस्वामी, विनोद यादव, विनोद बर्मा, अम्बरीश कुमार, सुदीप कुमार, नौशाद शमां, परवेज शीतल, उमाशंकर राम, संतोष तिवारी, शैलभ दास, विजय कुमार, रविकांत चौधरी, रंजीत वर्मा, दयानंद कुमार, संजीव कुमार समेत कई शिक्षकों ने आवंटन को लेकर खुशी जाहिर की है। कहा कि आगे से भी समय पर वेतन िमले।
इसके लिए करीब 02 करोड़ 78 लाख, 57 हजार रुपए का आवंटन जिले को प्राप्त हो चुका है। उपर्युक्त संदर्भ को लेकर झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा गिरिडीह ने डीईओ सह डीडीओ से उउवि के शिक्षकों का लंबित वेतन भुगतान जल्द से जल्द किए जाने की मांग की है। आवंटन की स्वीकृति दिए जाने पर संघ के कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद, अनुप कुमार, घनश्याम गोस्वामी, विनोद यादव, विनोद बर्मा, अम्बरीश कुमार, सुदीप कुमार, नौशाद शमां, परवेज शीतल, उमाशंकर राम, संतोष तिवारी, शैलभ दास, विजय कुमार, रविकांत चौधरी, रंजीत वर्मा, दयानंद कुमार, संजीव कुमार समेत कई शिक्षकों ने आवंटन को लेकर खुशी जाहिर की है। कहा कि आगे से भी समय पर वेतन िमले।
No comments:
Post a Comment