About Us

Sponsor

शिक्षक और अभिभावक के प्रयास से ही निरसा बनेगा पूर्ण साक्षर : अरुप

विद्यालयचलें चलाएं अभियान को लेकर बुधवार को निरसा प्रखंड सभागार में विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों पंचायत प्रतिनिधियों की कार्यशाला हुई। मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों शिक्षकों ने निरसा को पूर्ण साक्षर बनाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
मौके पर विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि जैसे साक्षरता अभियान के तहत निरसा के लोगों ने बेहतर काम किया था। वैसे ही इस अभियान को भी अपना समझ कर करे, तो निरसा से निरक्षरता का अभिशाप खत्म हो जाएगा। सभी पंचायत प्रतिनिधि आमजन अपने-अपने क्षेत्र के बच्चों का नामांकन करवाने उनके स्कूल में ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित करंे तो कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं रहेगा। कार्यशाला को निरसा बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी, कलियासोल बीडीओ कालीदास मुंडा, बीईईओ राम प्रसाद यादव, रीना कुमारी, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डाॅ संतोष कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

टुंडीमें भी स्कूल चलें चलाए अभियान को लेकर कार्यशाला

टुंडी|टुंडीप्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के सभागार में विद्यालय चलें चलाएं अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय नहीं आने वाले छात्रों को चिन्हित कर उन्हें स्कूल से जोड़ने के लिए एक अभियान चला कर उन्हें विद्यालय में पुनः नामांकित करने के लिए विशेष रूप रेखा तैयार की गई। कार्यक्रम के तहत पोषक क्षेत्र के ड्राॅप आउट बच्चों की सूची बना उनके अभिभावकों से मिल कर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया जाएगा तथा पोषक क्षेत्र का एक भी बच्चा ऐसा नहीं हो, जिसका नामांकन विद्यालय में हुआ हो। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की गई। कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भीखण प्रसाद वर्मा, प्रमुख कमला मुर्मू, जिप सदस्य राय मुनि देवी, मुखिया भारती देवी, माया देवी आदि थे। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();