About Us

Sponsor

ट्रेजरी से शिक्षकों-कर्मियों को वेतन देना यूनिवर्सिटी एक्ट की अनदेखी

सरकारद्वारा विवि शिक्षकों को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन-पेंशन भुगतान किया जाना यूनिवर्सिटी एक्ट की अनदेखी है। गुरुवार को आरयू मुख्यालय स्थिति रिटायर्ड शिक्षक संघ के कार्यालय में विवि शिक्षकों की बैठक हुई।


बैठक के बाद प्रुटाज अध्यक्ष डॉ. बब्बन चौबे और फुटाज महासचिव डॉ. मिथिलेश ने बताया कि झारखंड विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुच्छेद 45 (2) में स्पष्ट है कि सरकार द्वारा वेतन-पेंशन के लिए फंड उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें रिजर्व बैंक के गाइड लाइन के अनुसार संचालित बैंक में रखा जाएगा, जिससे शिक्षाकर्मियों को भुगतान किया जाएगा। लेकिन सरकार विवि को फंड उपलब्ध नहीं कराकर सीधे ट्रेजरी में वेतन राशि दी गई है। यह विवि की स्वायत्तता पर हमला है। इसके विरोध में शुक्रवार को विवि शिक्षकों की मारवाड़ी कॉलेज में बैठक होगी, जिसमें चरणबद्ध आंदोलन की तिथि की घोषणा की जाएगी। बैठक में डॉ. हरिअेाम पांडेय, डॉ. एलके कुंदन, डॉ. सुशीला मिश्रा, डॉ. वीएस गिरि, डॉ. अमल चौधरी, डॉ. बरसा बसु, नवीन चंचल समेत अन्य थे।

{शिक्षक संगठनों की बैठक आज, चरणबद्ध आंदोलन की तिथि की होगी घोषणा

{काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए विरोध दर्ज कराना।

{सभी विवि मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन का आयोजन।

{राजभवन सीएम आवास के समक्ष धरना -प्रदर्शन करना।

{सभी विवि में एक दिन का सांकेतिक हड़ताल का आयोजन। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();