चाईबासा शहर से सटे मुफ्फसिल थाना के मटकमहातू गांव के प्राथमिक स्कूल
के एक शिक्षक पर स्कूल की छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं का
कहना है कि शिक्षक उन्हें पास बुला कर उन्हें मोबाइल में गंदी
(पोर्न)फिल्में देखने को मजबूर करता है और उनके साथ अश्लील बाते करता है.
क्या है मामला
मटकमहातू प्राथमिक स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार महतो पर आरोप है कि वे कुछ छात्राओं ने मोबाइल पर गंदी फिल्म दिखाने और महिलाओं के अंतरंग जानकारियां पूछने का आरोप गंभीर लगाया है. काफी दिनों से पांचवी कक्षा के छात्राओं को लंच के दौरान कक्षा में अकेले बुला कर मोबाइल पर तस्वीरें दिखाते थे और महिलाओं से जुडी अतरंग जानकारियां पूछते थे. साथ ही छात्राओं के शरीर के किसी न किसी बहाने छूते थे.
यूं उठी बात
शिक्षिका ललिता
चातर ने बताया कि एक पीड़ित छात्रा ने जब शिक्षक के इस घिनौनी हरकत के बारे
में अपने घर में बतायी, तब मामला पहले स्कूल पहुंचा. फिर सीआरपी के
कर्मियों ने मामले की जानकारी डीएसई को दी. इसके बाद फिर कई लड़कियां सामने
आयीं, जो अब तक शिक्षक के हरकतों को उजागर नहीं कर पायी थी. पीड़ित
छात्राओं और उनके अभिभावकों ने एक लिखित शिकायत डीएसई को दिया है.
नौ दो गयारह हुआ टीचर
इस मामले में शिक्षक का पक्ष नहीं जाना जा सका है. दरअसल छात्राओं के इस आरोप का जैसे ही खुलासा हुआ शिक्षक गायब हो गया. स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक मेडिकल लीव लेकर अचानक गायब हो गया है.
आगे क्या
छात्राओं के इस आरोप को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलिन टोपनो ने एक जांच कमेटी गठित कर 15 अप्रैल तक रिपोर्ट देने को कहा है. जांच दल एक महिला अधिकारी को भी रखा गया है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद शिक्षा विभाग आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई करेगा. इसलिए इस मामले में अभी प्राथमिकी भी दर्ज नहीं करायी गई है.
क्या है मामला
मटकमहातू प्राथमिक स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार महतो पर आरोप है कि वे कुछ छात्राओं ने मोबाइल पर गंदी फिल्म दिखाने और महिलाओं के अंतरंग जानकारियां पूछने का आरोप गंभीर लगाया है. काफी दिनों से पांचवी कक्षा के छात्राओं को लंच के दौरान कक्षा में अकेले बुला कर मोबाइल पर तस्वीरें दिखाते थे और महिलाओं से जुडी अतरंग जानकारियां पूछते थे. साथ ही छात्राओं के शरीर के किसी न किसी बहाने छूते थे.
यूं उठी बात
नौ दो गयारह हुआ टीचर
इस मामले में शिक्षक का पक्ष नहीं जाना जा सका है. दरअसल छात्राओं के इस आरोप का जैसे ही खुलासा हुआ शिक्षक गायब हो गया. स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक मेडिकल लीव लेकर अचानक गायब हो गया है.
आगे क्या
छात्राओं के इस आरोप को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलिन टोपनो ने एक जांच कमेटी गठित कर 15 अप्रैल तक रिपोर्ट देने को कहा है. जांच दल एक महिला अधिकारी को भी रखा गया है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद शिक्षा विभाग आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई करेगा. इसलिए इस मामले में अभी प्राथमिकी भी दर्ज नहीं करायी गई है.
No comments:
Post a Comment