बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की खंडामौदा पंचायत के पांचरुलिया ओड़िया मध्य
विद्यालय में रविवार को आशीष मिश्रा की अध्यक्षता में सिंहभूम ओड़िया
शिक्षा समिति के तत्वावधान में ओड़िया शिक्षक एवं ओड़िया भाषा प्रेमियों का
सम्मेलन समारोह आयोजित हुआ. सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ
दिनेश कुमार षाड़ंगी ने कहा कि एक माह में ओड़िया भाषा की विसंगतियों में
सुधार नहीं किया गया, तो राज्यपाल भवन के समक्ष शक्ति प्रदर्शन करेंगे.
पूरे कोल्हान में इस प्रकार का सम्मेलन आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन करना
है. ताकि सरकार तक हमारी आवाज पहुंच सके. डॉ षाड़ंगी ने कहा कि आज हमें एक
होने की जरूरत है. तभी हम सभी अपनी भाषा और संस्कृति की रक्षा कर पायेंगे.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्यालयों में ओड़िया शिक्षकों की जरूरत है.
संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट हों युवा : प्रधान
विशिष्ट अतिथि सभापति उत्कल सम्मेलनी सरोज कुमार प्रधान ने कहा कि
युवा पीढ़ी को अपनी भाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए संगठित करना है.
उन्होंने कहा कि जो ओड़िया शिक्षक हैं. वे हिंदी किताब से अनुवाद कर बच्चों
को ओड़िया में पढ़ायें, ताकि बच्चे अपनी भाषा को ना भूलें. सम्मेलन में
सम्मानीय अतिथि मुखिया लक्ष्मी रानी मुंडा, संजय पांडा, डॉ जे जे षाड़ंगी
आदि ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर अनंदा प्रसाद, असित जेना, सुद्धांशु
शेखर मुंडा, शक्ति पद दास, मृत्युंजय माइती, भूतनाथ बेरा, हरिपद पाल,
पंचानन मुंडा, यामिनी कांत नामता समेत अन्य उपस्थित थे. समारोह का संचालन
मनोरंजन गिरी और धन्यवाद ज्ञापन प्रसन्न आचार्य ने दिया.
No comments:
Post a Comment