About Us

Sponsor

आज शिक्षक काला बिल्ला लगाकर करेंगे मूल्यांकन

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्याकन का मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर 27 अप्रैल को परीक्षक काला बिल्ला लगाकर मूल्याकन कार्य करेंगे। 28 अप्रैल को मूल्याकन कार्य का बहिष्कार करेंगे। इसके बाद 30 अप्रैल को सभी परीक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। आठ मई को परीक्षक जैक कार्यालय का घेराव करेंगे।

बुधवार को विभिन्न शिक्षक संगठनों की हुई बैठक में आदोलन को सफल बनाने पर चर्चा हुई। इसमें प्रोजेक्ट, माध्यमिक हाई स्कूल, उत्क्रमित हाईस्कूल भी शामिल हो गए हैं। शिक्षकों ने कहा कि जैक चेयरमैन एक शिक्षक होते हुए भी शिक्षक विरोधी कार्य कर रहे हैं। गुरुवार को शिक्षामंत्री को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में रघुनाथ सिंह, डॉ. सुरेंद्र झा, गंगा प्रसाद यादव, नरेंद्र यादव, काली नाथ झा, विजय झा सहित अन्य थे।
2010 के बाद नहीं बढ़ा मानदेय

झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने कहा कि वर्ष 2010 के बाद परीक्षकों का मानदेय नहीं बढ़ा है। इधर मूल्याकन केंद्रों के निदेशक, केंद्र अधीक्षक व को-ऑर्डिनेटर का मानदेय बढ़ा दिया गया है। मूल्याकन कार्य में लगे परीक्षकों का हॉल्टेज 250 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने की माग की गई है। इसी तरह 16 रुपये प्रति कॉपी मूल्यांकन को 25 रुपये, रिफ्रेशमेंट का 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये करने की मांग की। लोकल टीचर को प्रति दिन 100 रुपये की जगह 200 रुपये देने की माग की गई है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();