About Us

Sponsor

सीएम से शिक्षकों की सेवा विस्तार की मांग

गढ़वा: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कार्यरत स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक बेरोजगार हो गए हैं। वहीं जिले में संचालित कस्तूरबा स्कूल में कक्षा नौ से 12 तक की छात्राओं की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है।
प्राथमिक व मीडिल स्कूल के शिक्षिकों से कक्षा नौ से 12 तक की छात्राओं का पठन पाठन का कार्य कराया जा रहा है। स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक सरताज आलम, सतीश कुमार पंडित, जितेंद्र राम, रवीन्द्र कुमार, जितेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जिले के कस्तूरबा स्कूलों में पठन पाठन सुचारू रूप से संचालन के लिए सेवा विस्तार की मांग की है। शिक्षकों ने सेवा विस्तार की मांग डीएसई व डीपीसी से भी की है। सौंपे मांग पत्र में कहा गया है कि अस्थायी सेवा के तहत 15 दिसम्बर 2016 से 31 मार्च 2017 तक के लिए नियुक्ति की गई थी। 31 मार्च को सेवा समाप्त होने के बाद पठन-पाठन पर प्रभावित हो रहा है। शिक्षकों ने डीएसई से चयन पत्र के आधार पर मानदेय भुगतान की भी मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();