About Us

Sponsor

सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा लागू करने की मांग पर शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन

सिमडेगा जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने सातवां वेतन आयोग की अनुशंसा लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर जिले के कई प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने कहा कि नई पेंशन नीति का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन बहुत जरूरी होता है। प्रखंड अध्यक्ष ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं के आधार पर वेतन देने, शिक्षक एवं शिक्षकों की अन्य समस्याओं को देखते हुए राष्ट्रीय प्रारंभिक शिक्षा आयोग का गठन करने आदि की मांग की गई।

इस मौके पर केवल प्रसाद सिंह, अमरेंद्र सिंह, प्रेमन बागे, सुजीत एक्का, रामचंद्र नायक, प्रमोद लकड़ा, सिप्ता प्रधान, शिवशंकर पाठक, अनिल कुजूर, मनीष केशरी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। कोलेबिरा बीअारसी के सामने प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी धरना-प्रदर्शन किया। सातवें वेतनमान का लाभ एक जनवरी 2016 से देने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन में मोतीलाल प्रसाद, नंदकुमार सिंह, संजय महतो, वरदानी डांग, मनोरमा कुमारी, श्रीकांत मिश्रा, उपन डांग, कुंवर तिर्की, सुजीत प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, राजेश श्रीवास्तव, विजेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे। ठेठईटांगर प्रखंड मुख्यालय में भी शिक्षकों ने धरना दिया। इसके बाद मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने बीडीओ शिवाजी भगत को ज्ञापन सौंपा। मौके पर काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();