About Us

Sponsor

शिक्षक का ट्रांसफर रुका, प्राचार्य कक्ष का छात्रों ने खोला ताला, स्कूल में शुरू हुई पढ़ाई

राजकीय उच्च विद्यालय शहरी क्षेत्र, जामताड़ा के छात्रों का विरोध बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। विरोध कर रहे छात्र जामताड़ा नारायणपुर सड़क के बीच बैठ गए और यातायात को बाधित कर दिया।
इस बात की सूचना प्रशासन को मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास, बीडीओ अमित कुमार तथा पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और उत्तेजित छात्रों को समझाया।

पदाधिकारियों के समझाने पर छात्रों ने कहा कि उक्त विज्ञान सह मैथ शिक्षक असीम कुमार मंडल काे मैट्रिक परीक्षा तक विरमित नहीं किया जाए। प्रशासन द्वारा इस संबंध में भरोसा दिलाया गया। आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने प्रधानाध्यापक कक्ष का ताला खोल दिया और शिक्षण कार्य में लग गए। पदाधिकारियों के आवश्वासन के बाद दूसरे दिन स्कूल में पठन-पाठन का काम शुरू हो गया।

^शिक्षक असीम मंडल काे उनके मूल विद्यालय में भेजा गया था। परंतु छात्रों की मांग को देखते हुए मैट्रिक की परीक्षा संपन्न होने तक इसी विद्यालय में रहने दिया जाएगा। परीक्षा संपन्न होने के बाद शिक्षक को उनके मूल विद्यालय में योगदान देना है। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।’’ नारायणविश्वास, डीईओ, जामताड़ा

आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना था कि निकट भविष्य में मैट्रिक की परीक्षा है। ऐसी स्थिति में यदि शिक्षक का स्थानांतरण कर दिया गया तो छात्र परीक्षा की तैयारी कैसे करेंगे। छात्रों ने कहा कि विज्ञान शिक्षक के चले जाने से स्कूल में मात्र दो शिक्षक ही रह जाएंगे। जिसमें से एक शिक्षक प्रधानाध्यापक के पद पर हैं। ऐसी स्थिति में एक शिक्षक के भरोसे 350 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई कैसे हो पाएगी।

इस संबंध में बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने बाद प्रशासन मौके पर पहुंची और आंदोलन कर रहे छात्रों को समझाया। मैट्रिक परीक्षा तक शिक्षक राजकीय उच्च विद्यालय शहरी क्षेत्र में शिक्षण का काम करेंगे। कहा कि मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। समय कम है और छात्र विज्ञान और मैथ की पढ़ाई करना चाहते हैं। विद्यालय के छात्र तपन कुमार, राजकुमार मंडल, दिनेश मंडल, रूपाली मंडल, उर्मिला दे, रश्मि खातून, सबीना खातून, अंजू खातून, नुसरत जहां, बेबी मंडल, रिया पांडेय, सरीफन खातून, मंजु कुमारी, सचिन दास, नवीन भंडारी, अजय मंडल, विक्रम मंडल, शंभु भंडारी, सुकुमार मंडल सहित अन्य के अनुसार स्कूल में विज्ञान के एक ही शिक्षक पदस्थापित हैं। छात्रों का कहना था कि शिक्षक का स्थानांतरण दबाव में कर दिया गया है। विद्यालय में 350 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। जबकि विद्यालय में मात्र तीन शिक्षक हैं जिसमें एक शिक्षक को स्थानांतरित कर दिया गया है।

क्या है मामला

मंगलवारको राजकीय शहरी क्षेत्र के छात्रों ने शिक्षक के विरमित करने के विरुद्ध विद्यालय में हंगामा किया था। उल्लेखनीय है कि विरमित शिक्षक असीम कुमार मंडल विगत नौ वर्ष से इसी विद्यालय में पदस्थापित हैं। जबकि इनका मूल विद्यालय कुंडहित प्रखंड के बाबुपुर में है। शिक्षक के जामताड़ा में पदस्थापित होने से संबंधित शिकायत बाबुपुर के लोगों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में किया था। शिकायत के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से 27 जनवरी को उक्त शिक्षक को मूल विद्यालय में विरमित करने का निर्देश जारी किया गया। डीईओ कार्यालय से प्राप्त निर्देश के आलाेक में शिक्षक असीम कुमार मंडल काे विरमित कर दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();