About Us

Sponsor

403 शिक्षकों की प्रोन्नति का प्रस्ताव अब जाएगा आरडीडीई के पास

धनबाद/ मुख्य संवाददाता जिले के प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति का रास्ता जिला स्तर पर साफ हो गया है। डीसी ए दोड्डे ने प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए तैयार की गई वरीयता सूची को अनुमोदित कर दिया है।
डीसी से वरीयता सूची को हरी झंडी मिलने के बाद अब वरीयता सूची को आरडीडीई के पास भेजा जाएगा।

आरडीडीई से हरी झंडी मिलते ही प्रोन्नति की अगली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सूची में 1103 शिक्षकों का नाम शामिल है। इनमें से 403 शिक्षकों को ग्रेड फोर व एक शिक्षक को हेडमास्टर में प्रोन्नति मिलेगी। डीएसई विनीत कुमार ने बताया कि आरडीडीई से मंजूरी मिलते ही जिला स्तर पर शिक्षा स्थापना समिति की बैठक कर प्रोन्नति का प्रस्ताव लाया जाएगा। यह प्रक्रिया मार्च के मध्य तक पूरी होने की संभावना है। वहीं डीसी से सूची अनुमोदित होने पर शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता उज्जवल तिवारी, विनोद कुमार सिंह, तापस खवास, आदित्य नारायण उपाध्याय समेत अन्य ने डीसी व डीएसई को बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();