About Us

Sponsor

अंगीभूत डिग्री कॉलेजों के अनुबंधित शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य से अलग रखेगी जैक

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) इस साल से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन सिस्टम में बदलाव करेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य के अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों से इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन नहीं कराया जाएगा।
साथ ही किसी भी अंगीभूत डिग्री कॉलेज में इंटर की कॉपियों के लिए मूल्यांकन सेंटर भी नहीं बनेगा। जैक ने यह निर्णय मूल्यांकन कार्य को स्वच्छ और बेहतर करने के लिए लिया है। वर्तमान में राज्य के 64 अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में अनुबंध शिक्षक ही इंटर के छात्रों को पढ़ा रहे हंै।

300कॉपी ही जांच सकेंगे शिक्षक : मूल्यांकनके लिए उत्तर पुस्तिकाओं की लिमिट भी तय होगी। अब कोई भी शिक्षक मूल्यांकन कार्य के दौरान 300 से अधिक कॉपियों की जांच नहीं कर सकेंगे। इसके लिए जैक जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करेगा। वहीं, हेड एग्जामिनर को पहले से अधिक कॉपियां जांचनी होंगी।

डिग्री कॉलेजों में अब इंटर के छात्रों का एडमिशन नहीं

अंगीभूतडिग्री कॉलेजों में इस साल (सत्र 2017-19) से इंटर कला, विज्ञान और वाणिज्य में एडमिशन नहीं लिया जाएगा। इससे संबंधित प्रस्ताव पर जैक में पहले ही निर्णय हो चुका है। यही वजह है कि सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाई स्कूलों को प्लस टू में अपग्रेड किया है। इन स्कूलों में पीजीटी टीचर की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();