चाईबासा : जिप सभागार में मंगलवार को जिप अध्यक्ष लालमुनी पुरती ने
स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में अनुपस्थित
रहने पर जिप अध्यक्ष ने सिविल सर्जन व 10 प्रखंड के बीइइओ को शो-कॉज करने
का आदेश दिया. बैठक में सीएस की जगह एसीएमओ पहुंची. एसीएमओ से पूछने पर
उन्होंने बताया कि सीएस छुट्टी पर हैं. इसपर जिप अध्यक्ष ने कहा कि किसकी
अनुमति से वह छुट्टी पर गये हैं. सीएस को जिप अध्यक्ष से छुट्टी लेनी है.
इसे लेकर जिप अध्यक्ष ने सीएस को शोकॉज करने का आदेश दिया.
सीएस की अनुपस्थिति में हेल्थ विभाग की समीक्षा नहीं हो सकी. बैठक में
सभी प्रखंडों के बीइइओ को बुलाया गया था, लेकिन सिर्फ खुंटपानी, मंझारी,
तांतनगर, झींकपानी, हाटगम्हरिया, सदर, चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर प्रखंड के
बीइइओ उपस्थित हुए. शेष 10 प्रखंड के बीइइओ अनुपस्थित थे. जिप अध्यक्ष ने
डीएसइ नीलम आइलिन टोपनो को अनुपस्थित सभी बीइइओ को शोकॉज करने का आदेश
दिया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष चांदमणी बालमुचु, डीडीसी सीपी कश्यप, डीएसइ
नीलम आइलिन टोपनो उपस्थित थे.
11 साल में नहीं बन सका डोंकासाई मध्य विद्यालय. सदर प्रखंड स्थित
डोंकासाई विद्यालय 11 साल बाद भी पूर्ण नहीं हो सका है. यह मामला जिप बैठक
में उठा. स्कूल निर्माण के लिए दी गयी राशि की निकासी कर ली गयी है. पूर्व
में स्कूल के शिक्षक को हटा दिया गया था. उक्त शिक्षक की स्कूल में दोबारा
नियुक्ति कर दी गयी है. इस मामले की जांच करने का डीएसइ को आदेश दिया गया.
पंचायत प्रतिनिधि से ही छुट्टी लेंगे शिक्षक: बैठक में बताया गया कि
शिक्षक पंचायत प्रतिनिधि से छुट्टी नहीं ले रहे हैं. इसका कड़ाई से पालन
करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड स्तर पर गठित शिक्षा समिति अभी सक्रिय
नहीं है. इसे एक माह के अंदर गठित करने का आदेश दिया गया. गठित कमेटी में
प्रमुख व जिला परिषद सदस्य को भी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में रखने का
निर्णय हुआ.
No comments:
Post a Comment