About Us

Sponsor

इतिहास के साथ राजनीति विज्ञान रहने पर ही बन सकते हैं हाईस्कूल शिक्षक

एजुकेशन रिपोर्टर | रांची- जमशेदपुर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संशोधित विज्ञापन जारी करने के बाद भी अभ्यर्थियों में आक्रोश कम नहीं हुआ है। इतिहास विषय के साथ राजनीति विज्ञान रहने के बाद ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे।
यानि शिक्षक बनने के लिए इतिहास के साथ राजनीति विज्ञान होना जरूरी है। सोमवार को नाराज अभ्यर्थी दोपहर 12 बजे रांची प्रोजेक्ट भवन के समक्ष पहुंचे। पुलिस ने अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने से रोक दिया।

इसके बाद आक्रोशित अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। स्कूली शिक्षा सह साक्षरता विभाग की सचिव अाराधना पटनायक से मिले और इतिहास के साथ राजनीति विज्ञान की बाध्यता समाप्त करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। सचिव ने स्पष्ट कहा कि नियुक्ति नियमावली के अनुसार ही विज्ञापन निकाला गया है। अब इसमें संशोधन संभव नहीं है। इसके बाद अभ्यर्थियों ने बाहर आकर कहा मांग के समर्थन में उग्र आंदोलन चलाया जाएगा।

निर्देश के विरोध में प्रदर्शन करते अभ्यर्थी।

आरयू के वीसी ने कहा था, विषय की बाध्यता नहीं

अभ्यर्थियोंने एक माह पहले रांची विवि के वीसी डॉ. रमेश कुमार पांडेय से मिलकर अपनी समस्या बताई थी। तब वीसी ने कहा था कि इतिहास ऑनर्स के साथ राजनीति विज्ञान रखने की अनिवार्यता नहीं है। इसके बाद अभ्यर्थी खुशी में नारेबाजी भी की थी। जब आयोग द्वारा संशोधित विज्ञापन जारी हुआ तो उसमें विषय की बाध्यता पहले की तरह यथावत थी। सिर्फ दो विषय की जगह कोर विषय (जिस विषय में अभ्यर्थी आवेदन दे रहे हैं) 45 प्रतिशत अंक जरूरी है। इसके अलावा निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी समाप्त कर दिया गया है।

नागरिक शास्त्र के साथ इतिहास विषय रखने की भी अनिवार्यता नहीं है।

सभी विवि में इतिहास प्रतिष्ठा के साथ 16 विषयों में से दो विषय सब्सिडियरी रखने का प्रावधान है।

नागरिक शास्त्र के साथ इतिहास विषय रखने की विश्वविद्यालय में अनिवार्यता नहीं है।

राज्य के सभी विवि में इतिहास संग राजनीति विज्ञान विषय रखने की अनिवार्यता नहीं है। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();