धनबाद/ मुख्य संवाददाता फर्जी टेट प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहे 123 नवनियुक्त शिक्षकों की बर्खास्तगी मंगलवार को हो सकती है। डीसी ए दोड्डे ने शाम चार बजे जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक बुलाई है।
123 नवनियुक्त शिक्षकों को बर्खास्त करने तथा ग्रेड फोर में शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए तैयार वरीयता सूची को अनुमोदन करने पर चर्चा होगी। 1103 शिक्षक वरीयता सूची में शामिल हैं। इनमें से 420 शिक्षकों को प्रोन्नति मिलेगी। बताते चलें कि अभी तक कई बार जांच के नाम पर कार्रवाई रूक चुकी है।
जानकारों का कहना है कि 123 शिक्षकों में एक कक्षा छह से आठ के शिक्षक तथा 122 कक्षा एक से पांच के हैं। इससे पूर्व 23 शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश दे दिया गया है। 123 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज का भी आदेश जारी हो सकता है। जानकारों की मानें तो दो ऐसे नवनियुक्त शिक्षक भी चिह्नित हुए हैं जिन्होंने नियुक्ति पत्र लेने के बाद योददान ही नहीं दिया। इसकारण दो पर एफआईआर नहीं कराया जा सकता है।
123 नवनियुक्त शिक्षकों को बर्खास्त करने तथा ग्रेड फोर में शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए तैयार वरीयता सूची को अनुमोदन करने पर चर्चा होगी। 1103 शिक्षक वरीयता सूची में शामिल हैं। इनमें से 420 शिक्षकों को प्रोन्नति मिलेगी। बताते चलें कि अभी तक कई बार जांच के नाम पर कार्रवाई रूक चुकी है।
जानकारों का कहना है कि 123 शिक्षकों में एक कक्षा छह से आठ के शिक्षक तथा 122 कक्षा एक से पांच के हैं। इससे पूर्व 23 शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश दे दिया गया है। 123 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज का भी आदेश जारी हो सकता है। जानकारों की मानें तो दो ऐसे नवनियुक्त शिक्षक भी चिह्नित हुए हैं जिन्होंने नियुक्ति पत्र लेने के बाद योददान ही नहीं दिया। इसकारण दो पर एफआईआर नहीं कराया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment