धनबाद | जिलेके प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में फर्जी टेट प्रमाण पत्र पर
बहाल 123 शिक्षकों की बर्खास्तगी और एफआईआर पर मंगलवार को अंतिम निर्णय
होने की उम्मीद है।
इसके लिए डीसी की अध्यक्षता में शाम चार बजे से जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक होगी। बैठक के सिर्फ दो एजेंडे हैं - शिक्षकों की बर्खास्तगी और कार्यरत शिक्षकों को ग्रेड चार में प्रोन्नति। डीएसई बिनीत कुमार ने सोमवार को फर्जी टेट प्रमाण पत्र पर बहाल 123 शिक्षकों में से 122 कक्षा एक से पांच तक के लिए नियुक्त हैं, जबकि एक शिक्षक कक्षा छह से आठ के लिए बहाल किया गया है। गौरतलब है कि जिले के स्कूलों में बहाल 135 शिक्षकों के टेट प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। इनमें से 5 को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। 7 शिक्षकों ने योगदान ही नहीं दिया है।
420 शिक्षकों को मिल सकती है ग्रेड 4 में प्रोन्नति | जिलेके 420 शिक्षकों को ग्रेड चार में प्रोन्नति दी जानी है। इसके लिए जिला शिक्षा स्थापना की बैठक में हकदार 1103 शिक्षकों के प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद उसे आरडीडीई के पास भेजा जाएगा।
इसके लिए डीसी की अध्यक्षता में शाम चार बजे से जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक होगी। बैठक के सिर्फ दो एजेंडे हैं - शिक्षकों की बर्खास्तगी और कार्यरत शिक्षकों को ग्रेड चार में प्रोन्नति। डीएसई बिनीत कुमार ने सोमवार को फर्जी टेट प्रमाण पत्र पर बहाल 123 शिक्षकों में से 122 कक्षा एक से पांच तक के लिए नियुक्त हैं, जबकि एक शिक्षक कक्षा छह से आठ के लिए बहाल किया गया है। गौरतलब है कि जिले के स्कूलों में बहाल 135 शिक्षकों के टेट प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। इनमें से 5 को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। 7 शिक्षकों ने योगदान ही नहीं दिया है।
420 शिक्षकों को मिल सकती है ग्रेड 4 में प्रोन्नति | जिलेके 420 शिक्षकों को ग्रेड चार में प्रोन्नति दी जानी है। इसके लिए जिला शिक्षा स्थापना की बैठक में हकदार 1103 शिक्षकों के प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद उसे आरडीडीई के पास भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment