About Us

Sponsor

शिक्षक से चपरासी तक की होगी प्रोन्नति

जागरण संवाददाता, चाईबासा : कोल्हान विवि अपने अंगीभूत महाविद्यालयों में सेवा देने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने की तैयारी में है। विवि ने शिक्षक से लेकर चपरासी तक की प्रोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
लक्ष्य रखा गया है कि आगामी 15 जनवरी तक प्रमोशन से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएं। शिक्षकों के प्रोन्नति के दावे पर विचार करने के लिए विवि की ओर से एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया है। इसमें एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति के लिए शिक्षकों की ओर से जमा किए गए कागजात पर विचार किया जाएगा। सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों की ओर से भी अपने कागजात विवि. में जमा कराए जा रहे हैं। चतुर्थ श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के प्रोन्नति संबंधी प्रक्रिया भी दूसरे व तीसरे चरण में पहुंच गई है। विवि. स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया भी तय समय सीमा के अंदर ही पूरी कर ली जाएगी।
------------------
विवि व कॉलेजों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लेकर शिक्षकों तक के प्रोन्नति संबंधी प्रक्रियाएं आगामी 15 जनवरी तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। शिक्षकों के प्रमोशन संबंधी दावे पर विचार करने के लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया है। सभी आवेदनों की पड़ताल कर मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

- डॉ. आरपीपी ¨सह, कुलपति, कोल्हान विवि।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();