प्रोन्नति के लिए एक और अल्टीमेटम - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 21 December 2016

प्रोन्नति के लिए एक और अल्टीमेटम

रांची: राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के दस हजार शिक्षकों को प्रोन्नति देने के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव ने जिला शिक्षा अधीक्षक को एक और अल्टीमेटम दिया है.  कैबिनेट ने गत वर्ष दिसंबर में शिक्षकों की प्रोन्नति को स्वीकृति दी थी. इसके बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को शिक्षकों को जल्द-से-जल्द प्रोन्नति  देने का निर्देश दिया था.
 
विभाग की ओर से अब तक चार बार सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को अल्टीमेटम दिया जा चुका है.  खूंटी छोड़कर किसी भी जिला में ग्रेड चार तक में शिक्षकों को प्रोन्नति देने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. शिक्षकों को 31 अक्तूबर तक प्रोन्नति देने को कहा गया था. इसके बाद फिर 15 नवंबर तक प्रोन्नति की प्रक्रिया हर हाल में पूरी करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया. अब एक बार फिर विभाग की ओर से 30 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी है. 30 दिसंबर तक प्रोन्नति नहीं देनेवाले जिला शिक्षा अधीक्षक के वेतन भुगतान पर रोक की बात कही गयी है. इससे पूर्व भी प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने 31 अक्तूबर तक प्रोन्नति नहीं देने पर जिला शिक्षा अधीक्षक के वेतन भुगतान पर रोक लगाने की बात कही थी, पर किसी भी जिला में जिला शिक्षा अधीक्षक के वेतन पर रोक नहीं लगायी गयी. अब एक बार फिर जिला शिक्षा अधीक्षक के वेतन भुगतान पर रोक की बात विभाग ने कही है. 
 
जिलों में शिक्षकों की प्रोन्नति की स्थिति 
शिक्षकों को प्रोन्नति मिलती है, तो राज्य के लगभग छह हजार शिक्षक को ग्रेड दो में व चार हजार शिक्षक को ग्रेड तीन में प्रोन्नति मिल जाती. रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, जामताड़ा व देवघर में शिक्षकों को ग्रेड टू में प्रोन्नति नहीं मिली है. रांची, सिमडेगा, पलामू, हजारीबाग में  वरीयता लिस्ट को डीएसइ व जिला स्थापना समिति की स्वीकृति के बाद अब तक प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. राज्य में मात्र खूंटी में शिक्षकों को ग्रेड चार तक में प्रोन्नति मिली है.
 
राजभवन के समक्ष आज से अनशन  

शिक्षकों ने प्रोन्नति की मांग को लेकर आंदोलन की घोषणा की है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ बुधवार से राजभवन के समक्ष अनशन करेगा. संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर व प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा है कि जिला शिक्षा अधीक्षक प्रोन्नति को लेकर गंभीर नहीं है. चरणबद्ध तरीके से राज्य भी के शिक्षक आंदोलन करेंगे. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव योगेंद्र तिवारी ने कहा है कि विभाग के निर्देश को जिला शिक्षा अधीक्षक गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस कारण विभाग द्वारा बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं मिल रही है. 30 दिसंबर तक प्रोन्नति नहीं मिलने पर संघ राज्य भर में आंदोलन करेगा. झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय महतो ने कहा है कि प्रोन्नति में कई तरह की विसंगती है. विसंगती दूर कर शिक्षकों को जल्द प्रोन्नति दी जाये. उन्होंने ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है.

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved