राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक ने लंबित प्रमोशन की मांग
को लेकर 21 दिसंबर से राजभवन के समक्ष क्रमिक अनशन करेंगे। पहले अनशन 20
दिसंबर से दिया जाना था, लेकिन जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने की वजह
से अनशन की तिथि एक दिन बढ़ा दी गई।
मंगलवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि 20 साल से शिक्षकों को प्रमोशन नहीं मिला है, जिसके कारण नाराजगी बढ़ती जा रही है। कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी शिक्षकों के पक्ष में फैसला दिया है। इसके बाद भी प्रमोशन देने में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। वहीं संघ के अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे ने कहा कि प्रमोशन देने में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले की अनदेखी की गई तो जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में ताला जड़ा जाएगा।
मंगलवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि 20 साल से शिक्षकों को प्रमोशन नहीं मिला है, जिसके कारण नाराजगी बढ़ती जा रही है। कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी शिक्षकों के पक्ष में फैसला दिया है। इसके बाद भी प्रमोशन देने में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। वहीं संघ के अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे ने कहा कि प्रमोशन देने में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले की अनदेखी की गई तो जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में ताला जड़ा जाएगा।
No comments:
Post a Comment