रांची: प्राथमिक व मध्य विद्यालय में नियुक्त शिक्षकों में से रांची
जिले के 42 शिक्षकों से सरकार काम तो ले रही है, पर उनकी नियुक्ति
संदेहास्पद बता कर वेतन नहीं दे रही है. शिक्षकों की नियुक्ति हुए लगभग एक
वर्ष होने को हैं.
राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के बाद कई जिलों में गड़बड़ी की बात सामने आयी थी. इसके बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्त को जांच के आदेश दिया था. जांच में रांची जिला 42 शिक्षकों की नियुक्ति संदेहास्पद पायी गयी. इसकी फिर से जांच की गयी. सभी शिक्षक नियुक्ति के बाद से स्कूल जा रहे हैं. एक ओर शिक्षा विभाग शिक्षकों से काम ले रहा है, वहीं दूसरी ओर नियुक्ति संदेहास्पद बता कर वेतन नहीं दे रहा है.
अभ्यर्थियों ने पूरी प्रक्रिया का पालन विभाग के निर्देश के अनुरूप किया. नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर के पालन व टेट परीक्षा के अंक निर्धारण में गड़बड़ी पायी गयी. इन शिक्षकों की सेवा समाप्त करने या जारी रखने पर भी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. पहले जांच जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा की गयी. इसके बाद डीडीसी की देखरेख में जांच हुई. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अब तक मामले अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
No comments:
Post a Comment