About Us

Sponsor

बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की गई

तेनुघाट पंचायत के पूर्व मुखिया स्व. मातवर साफी के बड़े पुत्र जवाहर लाल साफी पर कई शिक्षित बेरोजगारों युवकों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार तेनुघाट शिविर संख्या दो में विगत कुछ वर्षों से बंद सिंचाई विभाग परियोजना की नदी घाटी योजना नामक उवि विद्यालय को आस्था विकास केंद्र एनजीओ के संचालक जवाहर साफी द्वारा विद्यालय को पीपीपी मोड के तहत संचालन करने तथा शिक्षक के पद पर बहाली के नाम पर दर्जनों बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए की वसूली की, लेकिन लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद ठगी के शिकार हुए युवकों के धैर्य का बांध टूटा जाने पर अपनी दी गई राशि वापस करने का दबाव जवाहर पर बनाए जाने पर उसने 8-10 लोगों को चेक दिया। जब युवकों ने चेक बैंक में जमा किया तो खाते में राशि थी ही नहीं। ठगी के शिकार युवक कांग्रेस के जिला महासचिव रामकिसुन रविदास से मिले। रविदास सभी युवकों को लेकर तेनुघाट थाने पहुंचे।

संस्थान को विद्यालय नहीं दिया गया है

बांधप्रमंडलतेनुघाट कार्यपालक अभियंता एके झा ने बताया कि अभी तक विभाग के पास विद्यालय से संबंधित मामला विचाराधीन है। अभी तक किसी भी संस्थान को पीपी मोड के तहत विद्यालय देने की जानकारी नहीं है। यदि विद्यालय के नाम पर किसी के द्वारा किसी को ठगा जा रहा है तो यह उसका निजी मामला होगा। मेरे पास इसकी शिकायत आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();