About Us

Sponsor

पलामू के 5 हजार पारा शिक्षक गए सामूहिक हड़ताल पर

मेदिनीनगर,चैनपुर,पलामू : अपनी मांगों के समर्थन में व रांची में प्रदर्शन कर रहे पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज के खिलाफ शुक्रवार से जिले के करीब पांच हजार शिक्षक सामूहिक हड़ताल पर चले गए हैं। इससे पलामू के करीब एक हजार न्यू प्राथमिक विद्यालयों में ताले लटक गए हैं।
इसे लेकर विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों पर पारा शिक्षकों ने प्रदर्शन कर हड़ताल संबंधित ज्ञापन सौंपा। चैनपुर में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पारा शिक्षकों ने हड़ताल की घोषणा की। इस बाबत दर्जनों पारा शिक्षक जुलूस की शक्ल में बीआरसी पहुंचे व प्रदर्शन कर नारेबाजी की। वे सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। उन्होंने सामूहिक हड़ताल संबंधित ज्ञापन बीईईओ रामदयाल राम को सौंपा। इसमें समान काम के बदले समान वेतन एवं स्थायीकरण की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपनेवालों में शिक्षक नेता अनुराग ¨सह, अमलेश चौरसिया, तरुण कुमार ¨सह, अमीर राजा, विकास पाठक, सुरेंद्र ¨सह, रामरूप चौरसिया, नवनीत कुमार, राम प्रसाद चौधरी, नंदकिशोर शर्मा, कौशल तिवारी, पवन कुमार, शैलेश तिवारी आदि का नाम शामिल है।

हड़ताल के कारण स्कूलों में लटकता रहा ताला मनातू-तरहसी की शिक्षा प्रभावित
संवाद सूत्र, सगालीम : सेवा स्थायीकरण की मांग कर रहे पारा शिक्षकों पर हुई लाठीचार्ज के खिलाफ मनातू-तरहसी प्रखंड के अधिकांश पारा शिक्षक शुक्रवार से हड़ताल पर चल गए। इससे मनातू-तरहसी प्रखंड के विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो गई। बच्चे स्कूल से बिना पढ़ाई व मध्याह्न भोजन खाए बिना घर लौटने को विवश दिखे। पारा शिक्षक संघ के तरहसी प्रखंड अध्यक्ष विजय ¨सह ने बताया कि सरकार की धमकी से पारा शिक्षक डरने वाले नहीं है। अपने आंदोलन से पारा शिक्षक पीछे हटने वाले नहीं है। पारा शिक्षकों की मांग पूरा होने के बाद ही आंदोलन खत्म होगा। तरहसी प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय हरना टोला, मवि मटलौंगा, न्यू प्राथमिक विद्यालय छेचानी, उमवि बगला, उमवि ¨सजो, न्यू प्राथमिक विद्यालय कोरियाडीह, प्राथमिक विद्यालय गोईंदी, उमवि शामगढ़, न्यू प्राथमिक विद्यालय बलियारी टोला पूर्णाडीह, मनातू प्रखंड के सिकनी न्यू प्राथमिक विद्यालय, उमवि सस्तिरवा, न्यू प्राथमिक विद्यालय जलैया समेत तरहसी व मनातू के अधिकांश न्यू प्राथमिक व उमवि बंद रहे। कई स्कूल खुले भी थे। बीईईओ ने कहा कि इन विद्यालय में वैकल्पिक व्यवस्था कर खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
पलामू में कुल 5414 पारा शिक्षक कार्यरत है। इनमें शुक्रवार को 1766 पारा शिक्षक स्कूल पहुंचे। शेष 3648 पारा शिक्षक अनुपस्थित रहे। इस कारण जिला के 597 विद्यालय बंद रहे। इन विद्यालयों को खोलने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। संबंधि स्कूलों में शिक्षकों को प्रतिनियोजित करने की प्रक्रिया अपनाई गई है। मसुदी टूटु,


जिला शिक्षा अधीक्षक,पलामू।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();