About Us

Sponsor

रांची: 24 डायट में नियुक्त होंगे 248 लेक्चरर

राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए 24 डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में 248 व्याख्याताओं की नियुक्ति होगी। ये लेक्चरर प्रशिक्षु शिक्षकों को पढ़ाएंगे। स्कूली शिक्षा विभाग इस भर्ती के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग को जल्द प्रस्ताव भेजेगा।

डायट में यह नियुक्ति भाषा, विज्ञान, समाज विज्ञान और बाल विकास विषयों में होगी। डायट में लेक्चरर पद के लिए आवेदन करनेवाले को संबंधित विषय में स्नातकोत्तर और शिक्षा शास्त्र में एमएड होना जरूरी होगा।
एनसीटीई को दी सूचना
डायट में वर्षभर शिक्षकों के प्रशिक्षण के कार्यक्रम चलते रहते हैं। इसके अलावा सरकार अगले वर्ष से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की पढ़ाई भी अनिवार्य करेगी। इसके लिए व्याख्याताओं की जरूरत है जबकि इन संस्थानों में अर्से से नियुक्ति नहीं हुई है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई ) ने इस पर आपत्ति जता कर मानदंडों के मुाताबिक नियुक्ति करने को कहा था। स्कूली शिक्षा विभाग ने नियमावली बनाकर प्रस्ताव तैयार कर लिया है और उसे एनसीटीआई के पास सहमति के लिए भेजा है।
अवसर
-स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव
-संबंधित विषय में पीजी और एमएड पास कर सकेंगे आवेदन

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();