दुमका : जेटेट सफल पारा शिक्षकों की जिलास्तरीय बैठक शिक्षक संघ भवन
में हुई, जिसमें आगे की रणनीति पर चरचा करते हुए कोर्ट में याचिका दायर
करने पर विचार किया गया. इससे पूर्व उग्र आंदोलन करने पर भी चरचा की गयी.
पारा शिक्षकों ने कहा कि पद रिक्त रहने व टेट पास अभ्यर्थी रहने के बावजूद
सरकार द्वारा फिर से टेट परीक्षा लिये जाने पर क्षोभ जताया गया. जिला
अध्यक्ष मोहन मंडल एवं जिला सचिव धर्मेंद्र राय ने कहा कि टेट पास पारा
शिक्षकों के साथ बहुत ही अन्याय हुआ है और अब न्याय के लिए सरकार के पास
जाने की बजाय न्यायालय का दरवाजा खटखटाना ही विकल्प है. बैठक में विकास
कुमार ठाकुर, पारसनाथ यादव,
जयप्रकाश यादव, मधुसूदन साहा, डॉ धनश्याम यादव, राजेंद्र प्रसाद
मांझी, प्रमोद कुमार साह, मनीष कुमार, संजीव प्रसाद यादव, रीना देवी, आशीष
कुमार मल्लिक, अनिल गुप्ता, ललित नारायण मंडल, अनूप कुमार भंडारी, राजेश
कुमार महतो, प्रवीण कुमार, तृप्ति साहा, भवेश साहा मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment