About Us

Sponsor

प्रोन्नति को ले डीएसई से होगी वार्ता

जामताड़ा : कोर्ट रोड स्थित संघ भवन में रविवार को झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण झा ने की। बैठक में शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया एवं समस्याओं का प्रस्ताव तैयार कर निष्पादन कराने का निर्णय लिया गया।
मौके पर विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण तैयार करने को निर्णय लिया गया। कहा शिक्षा विभाग के तत्वावधान में संचालित शिक्षा कार्यक्रम को प्रभावी ढ़ंग से विद्यालय में लागू करें ऐसा हम सभी शिक्षकों को करना है। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित नही की जाती है। विभाग इसे गंभीरता से लें ताकि कार्यक्रम और प्रभावी हो सकें। मौके पर सर्वसम्मति से शिक्षकों की एक जिला स्तरीय टीम गठित की गई। टीम में शामिल सदस्य शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निष्पादन को ले समय-समय पर विभागीय पदाधिकारी व कार्यालय से संपर्क स्थापित करेंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति मामले में शीघ्र सकारात्मक पहल को ले जिलास्तरीय शिक्षकों की टीम जिला शिक्षा अधीक्षक से वार्ता करेगी। शिक्षा अधीक्षक को शिक्षकों के स्थानांतरण प्रक्रिया में महिलाओं को प्राथमिकता देने की मांग करेगी। रविवार व अवकाश दिनों में विद्यालयों में संचालित एमडीएम में कार्यरत शिक्षकों को क्षतिपूर्ति अवकाश देने की भी मांग किया,जो धनबाद जिले में शिक्षकों को मिल चुका है। इस मौके पर शिक्षक संजय झा,सत्येन्द्र कुमार सिन्हा,नवीन कुमार,योगेन्द्र नाथ पांडेय, परेशनाथ दूबे, मनोरंजन झा,रामकृष्ण हांसदा,प्रमोद राय,इंदू प्रभा,जयप्रकाश ¨सह,दाउद अंसारी, प्रेम कुमार पंकज आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();