About Us

Sponsor

प्लस टू का दर्जा देने के साथ शिक्षक भी दे सरकार

कुंडहित : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा 280 हाई स्कूलों को इंटर की मान्यता दिए जाने से बागडेहरी के लोगों ने रघुवर सरकार को बधाई दी। बागडेहरी शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, रोजगार जैसे आधारभूत सुविधा से वंचित है।
कुंडहित प्रखंड मुख्यालय से 19 किमी दूरी होने के कारण क्षेत्र के गरीब एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे परेशानी होती है। लोग चाहकर भी अपने बच्चों को मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद कुंडहित भागवत झा आजाद महाविद्यालय में नामांकन नहीं करा पाते हैं।
क्या कहते हैं ग्रामीण - ग्रामीण तापस चौधरी, संतोष राय, विश्वजीत वाद्यकर एवं तपन पाल ने कहा रघुवर सरकार ने 280 हाई स्कूलों में इंटर की पढ़ाई की मान्यता में बागडेहरी उच्च विद्यालय को शामिल किये जाने से सरकार को बधाई दी है। कहा कि यह हम जैसे गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हुआ। उच्च विद्यालय में इंटर की पढ़ाई की व्यवस्था हो जाने पर इस क्षेत्र के गरीब आदिवासी, हरिजन तथा मेधावी छात्रों अपने मुकाम तक पहुंच पायेगा। ग्रामीणों ने विद्यालय के साथ समुचित शिक्षक देने की सरकार से मांग की। कहा कि उच्च विद्यालय बागडेहरी में वर्तमान में दो ही शिक्षकों के भरोसे 312 छात्रों का भविष्य अधर में लटका है। ग्रामीणों ने सरकार से शिक्षक देने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();