About Us

Sponsor

18,699 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी पूरी

रांची : नया साल शिक्षक नियुक्ति की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खास होनेवाला है। नए साल की शुरुआत में विभिन्न कोटि के माध्यमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों के 18,699 पदों पर नियुक्ति के लिए फार्म भरे जाएंगे।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। आयोग के एक जिम्मेदारी पदाधिकारी के अनुसार, इसी माह नियुक्ति प्रक्रिया की सूचना जारी कर दी जाएगी।
आयोग द्वारा जिलावार पदों के अनुसार आवेदन मांगे जाएंगे। कोई अभ्यर्थी किसी एक जिले के लिए आवेदन कर सकेगा। एक से अधिक जिले में आवेदन करने पर उसकी उम्मीदवारी स्वत: समाप्त हो जाएगी। इस पद पर नियुक्ति के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 45 फीसद (अनुसूचित जाति व जनजाति 40 फीसद) तथा बीएड अनिवार्य योग्यता होगी।

इधर, झारखंड लोक सेवा आयोग ने भी अपग्रेडेड हाई स्कूलों में 638 प्रधानाध्यापकों की सीधी नियुक्ति के लिए तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए शीघ्र ही योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे। 638 पदों में 334 पद आरक्षित हैं, जबकि 174 पद एसटी, 67 एससी, 53 अपिव-1 तथा 40 पद अपिव-2 के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए बीएड प्रशिक्षण के साथ माध्यमिक स्तर पर पढ़ाए जानेवाले विषयों में से किसी एक में न्यूनतम 45 फीसद अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्कूल में दस वर्ष तक शिक्षण का अनुभव भी अनिवार्य है। अनुभव में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिलाओं को तीन वर्ष की छूट दी गई है। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();