About Us

Sponsor

बेहतर रिजल्ट के लिए 10 शिक्षक होंगे सम्मानित

एजुकेशन रिपोर्टर | जमशेदपुर जिले के 10 शिक्षकों को इस बार शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है। इनमें पांच शिक्षक धालभूम अनुमंडल के हैं। इन शिक्षकों का चयन उनके काम के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा बनाई गई कमेटी ने किया है।
चयनित शिक्षकों को सरकार द्वारा 10 हजार नकद पुरस्कार के साथ शॉल प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इन शिक्षकों में ज्यादातर वैसे स्कूलों के शिक्षक शामिल हैं, जहां एक शिक्षक हैं और स्कूल का रिजल्ट बेहतर हुआ है। नियमित सेवा के अलावा एक्स्ट्रा एक्टिविटी कराने वाले शिक्षक भी इसमें शामिल हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए हर वर्ष जिला प्रमंडल स्तर पर शिक्षकों का चयन किया जाता है। पूर्वी सिंहभूम जिले से इस बार सिर्फ प्रमंडल स्तर पर ही शिक्षकों का चयन हुआ है। राज्य में शिक्षक पुरस्कार के लिए ऐसे शिक्षकों को चयन किया जाता है, जिन्होंने स्कूल में शैक्षणिक कार्य के साथ शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ऐसा किया हो, जो समाज के लिए प्रेरणादायी हो और जिसका फायदा आम लोगों को मिला हो।

धालभूम अनुमंडल

पद्मलोचनघोष भालकी उच्च विद्यालय, पोटका

शिव शंकर दास एसएस हाई स्कूल, पटमदा

पुरंदर सिंह दिघिभुला उच्च विद्यालय

एमेलदा कुजूर आदिवासी उच्च विद्यालय, सीतारामडेरा

रजनी मिश्रा जुगसलाई कन्या उच्च विद्यालय

घाटशिलाअनुमंडल

चंद्रमासिंह केंदाडांगरी उच्च विद्यालय

रामस्वरूप यादव उच्च विद्यालय कोकपाड़ा

शशधर कुमार महुलिया उच्च विद्यालय

शिवमुनी साह अष्टकोशी उच्च विद्यालय, भालुकपतड़ा

हिमांशु प्रहराज खंडामौदा उच्च विद्यालय 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();