About Us

Sponsor

प्रोन्नति के लिए शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग

मेदिनीनगर | शनिवारको जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में काउंसिलिंग हुई। डीएसई अरविंद कुमार ने बताया कि 222 मध्य विद्यालयों में भाषा विज्ञान और कला के रिक्त पदों के विरुद्ध प्रोन्नति के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग की गई। इस दौरान शिक्षकों की जन्म प्रमाण पत्र, नियुक्ति प्रमाण पत्र समेत सभी कागजातों की जांच पड़ताल की गई।


उन्होंने कहा कि प्रोन्नति के बाद शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा या उपायुक्त के निर्देशानुसार उसी विद्यालय में रिक्त पद होने पर रखा जाएगा। काउंसिलिंग में बीईईओ जगन्नाथ सिंह, बीईईओ चैनपुर समेत कई कर्मचारी लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि वरीयता सूची में शामिल ग्रेड-4 शिक्षकों को ग्रेड-7 में प्रोन्नति देने संबंधित संचिकाओं को देखा गया। काउंसिलिंग के दौरान शिक्षा विभाग के बीईईओ जवाहर प्रसाद, बबलू मिश्रा, हरिद्वार आदि उपस्थित थे। डीसी अमीत कुमार ने बताया कि शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला लंबे अंतराल के बाद शॉर्ट आउट किया गया है। यह शिक्षकों के हित में है। उन्होंने बताया कि प्रोन्नति के बाद संबंधित विद्यालय में जगह रहने पर उन्हें वहीं रखा जायेगा। अगर एक ही विद्यालय के दो से अधिक शिक्षक प्रोन्नति की श्रेणी में आते हैं तो उनमें से एक शिक्षक को स्थानांतरण किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();