About Us

Sponsor

शिक्षकों को ग्रेड-4 में प्रोन्नति देने की मांग

कोडरमा : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला ईकाई कोडरमा की बैठक बुधवार को शिक्षक भवन कोडरमा में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राधेश्याम शुक्ला ने किया।
बैठक में शिक्षकों ने कहा कि सरकार द्वारा आदेशित व सभी विभागीय प्रक्रियाओं को पूरा कर लेने के बावजूद भी शिक्षकों का ग्रेड 4 में प्रोन्नति का पत्र नहीं निर्गत किए जाने पर भारी असंतोष एवं क्षोभ व्यक्त किया गया। शिक्षकों ने कहा कि ग्रेड 4 की प्रोन्नति में जिले के कई वैसे शिक्षकों को प्रोन्नति मिलनी है, जो इसी माह में 30 नवंबर को सेवानिवृत हो जाएंगे। ऐसे शिक्षकों को 30-35 वर्षों की सेवा साधना के बावजूद भी प्रोन्नित से वंचित रहते हुए रिटायर हो जाना पड़ेगा। संघ के सदस्यों ने शिक्षक हित को ध्यान में रखते हुए शीध्र ग्रेड 4की प्रोन्नति देते हुए अविलंब पत्र निर्गत किए जाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की बात कही है। बैठक में राधेश्याम शुक्ला, जिला महासचिव ओमप्रकाश पांडेय, भोला दास, नित्यानंद प्रसाद सिन्हा, प्रभात कुमार सिन्हा, किशुनलाल साव, हरदयाल महतो, पूनम कुमारी सिन्हा, जंगबहादूर ¨सह, प्रमोद कुमार, विनय कुमार ¨सह, रविशंकर प्रसाद, बालेश्वर यादव सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();