रांची: रांची में प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को अब तक
प्रोन्नति नहीं मिली है. जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा शिक्षकों की वरीयता
सूची तैयार कर ली गयी है. जिला शिक्षा स्थापना समिति से वरीयता सूची को
स्वीकृति नहीं मिली है. इस कारण शिक्षकों को ग्रेड फोर में अब तक प्रोन्नति
नहीं मिल पायी है.
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस संबंध में जिला शिक्षा स्थापना
समिति के अध्यक्ष, उपायुक्त समेत सभी सदस्यों को ज्ञापन सौंपा है. संघ ने
समिति से वरीयता लिस्ट को जल्द स्वीकृति देने की मांग की है. जिला शिक्षा
अधीक्षक द्वारा तैयार वरीयता लिस्ट को स्वीकृति देने की मांग की है. संघ के
प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि प्रोन्नति की प्रत्याशा में
शिक्षक लगातार सेवानिवृत्त हो रहे हैं. वहीं कुछ शिक्षकों की मौत भी हो गयी
है. जिला शिक्षा स्थापना समिति प्रोन्नति को लेकर उदासीन रवैया अपनाये हुए
है.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्रोन्नति देने के लिए निर्धारित तिथि समाप्त होने के बाद भी शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं मिली. इससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा है कि अगर शिक्षकों को जल्द-से-जल्द प्रोन्नति नहीं दी गयी, तो संघ जोरदार आंदोलन करेगा. स्थापना समिति के सदस्यों को ज्ञापन सौंपने वालों में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, सलीम तिग्गा, कृष्णा शर्मा, रंजीत मोहन, प्रवीण गुप्ता शामिल हैं.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्रोन्नति देने के लिए निर्धारित तिथि समाप्त होने के बाद भी शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं मिली. इससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा है कि अगर शिक्षकों को जल्द-से-जल्द प्रोन्नति नहीं दी गयी, तो संघ जोरदार आंदोलन करेगा. स्थापना समिति के सदस्यों को ज्ञापन सौंपने वालों में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, सलीम तिग्गा, कृष्णा शर्मा, रंजीत मोहन, प्रवीण गुप्ता शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment