About Us

Sponsor

नोट पर पाबंदी से रुकी 20 प्रतिशत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति

नोट पर पाबंदी से रुकी 20 प्रतिशत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति
जमशेदपुर । संवाददाता 1000 और 500 रुपये के नोट पर पाबंदी का असर कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति पर भी पड़ा है। शिक्षा विभाग की मानें तो नोटबंदी के कारण लगभग 20 प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं दी जा सकी है। इस समस्या से लगभग 8 से 10 हजार विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं।

दरअसल, प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के पिछड़े वर्गों के बच्चों को कल्याण विभाग छात्रवृत्ति देता है। यह राशि स्कूल प्रबंधन समिति को जाता है, जिसके सचिव शिक्षक होते हैं। हालत यह है कि पिछले आठ दिनों से बैंकों से छात्रवृत्ति वितरण के लिए नकद राशि नहीं मिल पा रही है। पूर्व से निकाली गई राशि जो पांच सौ और एक हजार के नोट में शिक्षकों को मिले थे, वे विद्यार्थी नहीं ले रहे हैं।

इस संबंध में पूर्वी सिहंभूम के डीएसई बांके बिहारी सिंह ने बताया कि नोटबंदी के कारण छात्रवृत्ति का काम प्रभावित होने की बात बीईओ बता रहे हैं। इस सबंध में उन्हें बैंकों से समन्वय कर छात्रवृत्ति जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();