About Us

Sponsor

नवनियुक्त शिक्षकों को नए वर्ष पर मिलेगा शिक्षा विभाग का तोहफा, जानें क्या है शिक्षा विभाग की योजना

 रांची, राज्य ब्यूरो। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि शिक्षकों का पदस्थापन उनके गृह जिलों में किया जाएगा। उनके अनुसार, एक माह में इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने इसमें महिला शिक्षकों को प्राथमिकता देने की भी बात कही है।

शिक्षक कर रहे थे गृह जिले में नियुक्ति की मांग

बता दें कि राज्य के शिक्षक लगातार अपने गृह जिला में तबादला की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर सैंकड़ों आवेदन विभाग में पड़े हुए हैं। खासकर नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक इसकी लगातार मांग कर रहे हैं। हालांकि इसमें भाषा का पेंच है, क्योंकि इनकी नियुक्ति भाषा के आधार पर जिला स्तर पर ही हुई थी। अब नियुक्ति के बाद शिक्षक अपने गृह जिला में स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();