About Us

Sponsor

पारा शिक्षकों ने जताया सरकार का आभार

 जागरण संवाददाता, गिरिडीह : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की जिला कमेटी की बैठक रविवार को झंडा मैदान में हुई, जिसमें सेवा स्थायीकरण, मानदेय में वृद्धि सहित अन्य मांगों को पूरा करने तथा सहायक अध्यापक के रूप में परिवर्तित करने पर झारखंड सरकार का आभार जताया। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को भी साधुवाद दिया। पारा शिक्षकों ने हेमंत सरकार के समर्थन में नारेबाजी करते हुए वेतनमान के लिए आगे भी संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया।

मोर्चा के महासचिव सुखदेव हाजरा ने कहा कि 18 वर्षों के लंबे संघर्ष, त्याग और बलिदान की बुनियाद पर राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों के सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त हुआ है। पारा शिक्षकों को सरकार ने सहायक अध्यापक की उपाधि से नवाजा है। यह सरकार का यह कदम राज्य और समाज हित में मिल का पत्थर साबित होगा। बिहार माडल से भी बेहतर नियमावली बनाकर सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है।

जिला कोषाध्यक्ष बैजनाथ मंडल व मनोज वर्मा ने सहायक अध्यापक का दर्जा देने के साथ-साथ वेतनमान प्राप्त करने तक संघर्ष जारी रहेगा। कहा कि 14 जनवरी को स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह होगा, जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो होंगे। बैठक में दीपक कुमार, नित्यानंद पांडेय, उमेश प्रसाद राय, राजेश मंडल, मनोज सिंह, राजकुमार, बक्सी रमेश, मनोज कुमार शर्मा, अशोक सिंह, लालजीत यादव, बाबूजान अंसारी, मुरारी वर्मा, जितेंद्र कुमार राणा आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();