रांची, जागरण संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय कोविड सेल की बैठक विवि डीन आफिस में कुलपति डा कामिनी कुमार की अध्यक्षता में हुई। राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन समिति द्वारा लिए गए निर्णय को शत प्रतिशत लागू करने को लेकर चर्चा हुई।
ऑनलाइन क्लास की अनुमति
जिसमें स्नातक और पीजी के सभी क्लासेस आनलाइन माध्यम से करने पर सहमति दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को आफलाइन क्लास के लिए आने पर 15 जनवरी तक रोक लगा दी गई है। हालांकि शिक्षकों को आनलाइन क्लास के लिए महाविद्यालय के विभाग में आना होगा और रूटीन के अनुसार क्लास लेना होगा।
विवि प्रशासनिक काम के लिए खुले रहेंगे
कुलपति ने कहा कि महाविद्यालय एवं विवि प्रशासनिक कार्यों के लिए पूर्व की तरह खुले रहेंगे। वहीं पीएचडी मौखिक को आनलाइन या जरूरत पडऩे पर आफलाइन माध्यम से संपन्न कराए जा सकते हैं। प्री सबमिशन सेमिनार आफलाइन माध्यम से ही होगा। सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 3 का मिड सेम माक्र्स या प्रैक्टिकल के माक्र्स 10 जनवरी तक और पीजी के सेमेस्टर 2 के मिड सेम माक्र्स 10 जनवरी तक जमा करना है।
विवि के उपकुलसचिव सह प्रवक्ता डा प्रीतम कुमार ने बताया कि बैठक में कुलसचिव डा मुकुंद चंद्र मेहता, परीक्षा नियंत्रक आशीष कुमार झा, वित्त पदाधिकारी डा एएन शाहदेव, सभी संकायाध्यक्ष, प्राचार्य डा मनोज कुमार, प्राचार्या, निर्मला कालेज, ईडीपीसी के डा ज्ञान ङ्क्षसह समेत अन्य उपस्थित रहे।
कोल्हान विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित
कोल्हान विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं राज्य सरकार के निर्णय के बाद स्थगित कर दी गई हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। कोविड गाइडलाइन के निर्देशों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने अगले आदेश तक विश्वविद्यालय एवं कालेज के कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोलने का आदेश दिया है।
No comments:
Post a Comment