Ranchi: रांची विश्वविद्यालय (आरयू) के पांच शिक्षकों
का सीबीआई ने हाल के महीनों में सर्टिफिकेट की जांच की है. सीबीआई ने
जेपीएससी के माध्यम से 2008 में बहाल विश्वविद्यालय स्तरीय शिक्षकों की
जांच-पड़ताल में तेजी लाते हुए राज्य के कई विश्वविद्यालयों में शिक्षकों
के सर्टिफिकेट की जांच की है.
इस महीने रांची विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, नीलांबर-पितांबर विश्वविद्यालय में सीबीआई ने कई शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच की है.
इनकम
टैक्स विभाग की ओर से कई शिक्षकों पर नजर रखी जा रही है. आरयू समय-समय पर
इन शिक्षकों से संबंधित सूचना विश्वविद्यालय स्तर से लेता रहता है. आरयू के
परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने बताया कि 2008 में बहाल शिक्षकों का
सीबीआई और आईटी विभाग से सर्टिफिकेट एवं आय संबंधित जानकारियों समय-समय पर
ली जाती हैं. आरयू की नहीं बल्कि अन्य विश्वविद्यालयों में 2008 बहाली के
संबंध में सीबीआई द्वारा जांच प्रक्रिया समय-समय पर की जा रही है.
2008
में जेपीएससी के माध्यम से बहाल विश्वविद्यालय स्तरीय शिक्षकों की अबतक
राज्य के सभी 8 विश्वविद्यालयों में सेवा संपुष्टी नहीं की गयी है. जिन
एक-दो विश्वविद्यालयों ने इन शिक्षकों की सेवा संपुष्टी कर दी थी, राजभवन
के आदेश के पुन: उनकी सेवा संपुष्टी वापस ले ली गयी.
इस महीने रांची विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, नीलांबर-पितांबर विश्वविद्यालय में सीबीआई ने कई शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच की है.
No comments:
Post a Comment