गोमिया(बोकारो)। बुधवार को एकीकृत पारा शिक्षक
संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अपनी मांगों के समर्थन में पारा शिक्षकों ने
गोमिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना दिया। धरना की अध्यक्षता नारायण
महतो ने की जबकि संचालन लालचंद यादव ने किया।
पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के वक्ताओं ने
कहा कि झारखंड के पारा शिक्षकों की स्थिति काफी दयनीय है, जबकि वह 15
वर्षों से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाने का कार्य कर
रहें है। सरकार उनकी मांगों पर गंभीर विचार नहीं कर रही है।
बोकारो : पुलिस ने छापेमारी कर 7 जुआड़ियों को किया गिरफ्तार, 21 हजार नगद रूपये बरामद
पारा शिक्षकों ने मांग कि है कि 15 वर्षों
से कार्यरत पारा शिक्षकों का समायोजन किया जाए तथा छत्तीसगढ़ और बिहार की
तर्ज पर यहां के भी पारा शिक्षकों को जो डीएलएड का कोर्स कराया गया है उसकी फीस वापसी की जाय एवं समान काम के बदले समान वेतन दिया जाय।
सरकार पारा शिक्षकों के साथ सम्मानजनक
व्यवहार नहीं कर रही है, वक्ताओं ने कहा सरकार पारा शिक्षकों को सम्मान जनक
वेतन दे, ताकि वे अपना एवम अपने परिवार का न्यूनतम जरूरतों को पूरा कर
सके। धरना के बाद पारा शिक्षक गोमिया प्रखंड मुख्यालय से बैंक मोड़ तक अपनी
मांगों के समर्थन में शाम को मशाल जुलूस निकालेगा।
बोकारो : चास रोटरी ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
धरना को मोर्चा के अध्यक्ष सगीर अहमद,
विकास कुमार, मोहन लाल, विनोद रजक, किशोर कुमार, मो सेरा, वासुदेव,
तालेशवर, विशुन महतो, तुलसी महतो जय गोविंद महतो और मुस्ताक अंसारी
उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment