तमाड़। शनिवार को बीआरसी के प्रांगण में एकीकृत पारा शिक्षक
संघर्ष मोर्चा तमाड़ ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता रामदयाल महतो ने की।
राजकिशोर महतो ने अब तक के अष्ट मंडल कमेटी (एकीकृत संघर्ष मोर्चा झारखंड)
की विचार और बैठक की विस्तार से जानकारी दी
और कहा कि पारा शिक्षको कों
स्थायीकरण करने के लिए जल्द सरकार विचार करे और मनगढ़ंत बातें बनाकर समय को
बर्बाद ना करें दिनों दिन पारा शिक्षकों की स्थिति ख़राब होते जा रही है और
भाजपा की सरकार रहते हुए पारा शिक्षकों का भविष्य उज्जवल नही बन पाना दुर्भाग्य की बात है।
रांची : कांग्रेस व आजसू के सैकड़ों कार्यकर्ता झाविमो में हुए शामिल
चर्चा की गई की सरकार अन्यथा में ना ले
नही तो पारा शिक्षक कुछ भी कर गुजरने को तैयार है और इसकी जबाबदेही सीधे
सरकार की होगी। प्रखंड सचिव चंद्रकिशोर मुंडा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ
सर्व शिक्षा अभियान के जन्मदाता सह युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी के निधन
पर 2 मिनट का मौन रखकर सभा की समाप्ति की गई।
साथ ही रविवार को भी तमाड़ विधानसभा के सभी
पारा शिक्षक किसान भवन तमाड़ में अटल जी की शोक सभा मे 11 बजे सभी उपास्थित
होने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सीताराम महतो, शिष्टधर गुप्ता
परीक्षित महतो, निर्मल महतो, संदीप, बिमल, प्रभुसाय, हन्ना पर्ति सहित
सैकड़ों पारा शिक्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment