About Us

Sponsor

अब शिक्षकों की छुट्टी के लिए मुखिया नहीं करेंगे हस्ताक्षर

शिक्षकों के मान-सम्मान एवं जायज मांगों के लिए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड द्वारा मुख्य सचिव के घेराव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य अध्यक्ष विजेंद्र चौबे शनिवार को लोहरदगा पहुंचे।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से राजकीय मध्य विद्यालय बरवाटोली में जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। विजेंद्र ने कहा कि शिक्षकों की एकता का ही परिणाम है कि उन्हें अपनी अनुपस्थिति विवरणी एवं छुट्टी के लिए मुखिया से हस्ताक्षर कराने की जरूरत नहीं है। आज शिक्षक बहुत ही बेहतर परिणाम दे रहे हैं। शिक्षकों की जायज मांगों सभी ग्रेडों में प्रोन्नति, अंतर जिला स्थानांतरण, अनुकंपा के आधार एवं 1982-86 की तिथि से वरीयता का निर्धारण, देवघर विद्यापीठ से प्राप्त डिग्रियों की अवरुध प्रोन्नति, उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पद का सृजन, वेतन निर्धारण में विसंगति, उर्दू विद्यालयों में शुक्रवार को छुट्टी सहित अन्य मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। 10 सितंबर को लोहरदगा के शिक्षक रांची की सड़कों पर उतरे। संघ के सचिव अरुण राम ने कहा कि जिले मे प्रखंडवार संघ की बैठक कर रणनीति बनाएंगे। अध्यक्ष मनी उरांव ने कहा कि कार्यक्रम में जिले की भागीदारी रहेगी। बैठक को रांची जिला अध्यक्ष सलीम सहाय तिग्गा, राज्य प्रवक्ता नसीम अहमद, देवी प्रसाद मुखर्जी, प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय सिंह, संजय सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अजय सिंह, रामप्रवेश गुप्ता, राहुल कुमार, कन्हैया द्विवेदी, कुंवर लोहरा, जगेश्वर उरांव, नसीमुद्दीन, अभिषेक कुमार, मो तबारक अंसारी, अरविंद कुमार मिश्र, रिजवान अहमद, मसूद आलम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();