About Us

Sponsor

छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पारा शिक्षकों को किया जाए नियमित

एकीकृत संघर्ष मोर्चा पारा शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को डाड़ी मध्य विद्यालय में हुई। बैठक में पारा शिक्षकों ने जिला पदाधिकारी द्वारा पारा शिक्षकों के रेशनेलाइजेशन में नियम संगत नहीं किए जानेे का आरोप लगाया। डाड़ी प्रखंड में कुल 11 शिक्षक का रेशनेलाइजेशन हुआ है।
इनमें कुछ शिक्षक जनवरी 2018 में विद्यालय विलयन कर दूसरे विद्यालय में जा चुके हैं। जबकि नियम यह है कि दस साल हो जाने के बाद रेशनेलाइजेशन किए जाने का है। सरकार द्वारा दक्षता परीक्षा में पास करने वाले को स्थाई व नहीं पास करने वाले का सेवा समाप्त करने का फैसला न्याय संगत नहीं है। सरकार छत्तीसगढ़ की तर्ज पर नियमित रूप से आठ वर्ष काम कर चुके पारा शिक्षकों को स्थाई करें। बैठक में सरकार से बकाया मानदेय देने की मांग की गई। अंत में आगामी 22 अगस्त को शहीद मुनेश्वर सिंह का शहादत दिवस मनाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जगजीवन दास ने की व संचालन जयराम प्रजापति ने किया। मौके पर तालो मरांडी, संध्या देवी, शमीम अंसारी, संदीप कुमार, देवंती देवी, प्रमीला देवी, रामेश्वर मांझी, मो. मुबारक, मनउर, लोकनाथ महतो, राजेंद्र महतो, राजदेव महतो, सतेंद्र सिंह, रूपलाल महतो, कृष्णा गोप, सैनुल अंसारी, सुरेश महतो आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();