About Us

Sponsor

निलंबन की सूचना मिलते ही बीमार पड़े शिक्षक नेता रामनारायण, अवकाश पर गए

एजुकेशन रिपोर्टर | जमशेदपुर निलंबन आदेश जारी होने के तीन दिन बाद भी शिक्षक नेता रामनारायण सिंह को निलंबन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन निलंबन व डुमरिया बीईईओ कार्यालय से अटैच होने की सूचना ने ही उन्हें बीमार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, बीमार होने की वजह से शिक्षक नेता अवकाश पर चले गए हैं।


मालूम हो कि जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव रामनारायण सिंह को अनुशासनहीनता, भयादोहन, वरीय अधिकारियों का चरित्र हनन, मानहानि का आरोप के मामले में मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब मिलने के बाद जिला शिक्षा स्थापना समिति की सहमति पर निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर शिक्षक नेता रामनारायण सिंह ने बताया कि उनका ब्लडप्रेशर व शुगर लेवल हाई हो गया है। इस वजह से उन्होंने अवकाश ले लिया है। उन्हें निलंबन से संबंधित कोई भी पत्र नहीं मिला है। वहीं, विभाग की मानें तो विद्यालय के माध्यम से उन्हें निलंबन पत्र उपलब्ध करा दिया है। संघ ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

भ्रष्ट अधिकारियों का बढ़ेगा मन : अंकित

डीएसई के खिलाफ दर्जनों शिकायत करनेवाले भाजपा के महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि शिक्षक नेता के निलंबन की कार्रवाई से भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();