About Us

Sponsor

ड्यूटी से गायब शिक्षकों का तबादला करें सीआरपी बर्खास्त, बीइइओ से पूछा गया स्पष्टीकरण

कोडरमा बाजार : उपायुक्त भुवनेश प्रताव सिंह, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, डीआरडीए निदेशक अनुज कुमार प्रसाद समेत अन्य अधिकारी विभिन्न टीमों में बंट कर गुरुवार को विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. अधिकारियों ने कोडरमा, जयनगर व चंदवारा के कई विद्यालयों का  निरीक्षण किया तो चौकाने वाले नजारे नजर आये. कहीं गुरु जी गायब पाये गये, तो कहीं नामांकित छात्र-छात्राओं से काफी कम बच्चे उपस्थित नजर आये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कारा पत्थर में तो मात्र दो छात्र ही उपस्थित मिले, जबकि यहां छात्रों की संख्या 78 है. ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में सर्वशिक्षा अभियान का हाल क्या है.
 
डीसी श्री सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर न केवल इस पर नाराजगी व्यक्त की, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में अविलंब सुधार के लिए कई निर्देश देते हुए दोषी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने, स्पष्टीकरण पूछने तथा आरोप प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही ड्यूटी से गायब शिक्षकों को अविलंब सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है. बताते चले कि गुरुवार को डीसी श्री सिंह ने कोडरमा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेचाई का निरीक्षण किया.
 
यहां सरकारी शिक्षक सुधा कुमारी और मिश्राफूल प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कारा पत्थर में संगीता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरसोतियाबर में पारा शिक्षक अजीत कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोचनपुर की गीता कुमारी और एक अन्य सरकारी शिक्षक के अलावा पारा शिक्षिका गीता शर्मा और अनिता कुमारी अनुपस्थित पाये गये. वहीं इन विद्यालयों में नामांकित बच्चों से काफी कम बच्चे उपस्थित नजर आये. इन शिक्षकों पर अन्य कार्रवाई के साथ एक प्रोन्नति रोकने का भी निर्देश दिया गया है.
 
सीआरपी बर्खास्त, बीइइओ से पूछा गया स्पष्टीकरण : डीसी ने बैठक के दौरान डीइओ को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सीआरपी निरंजन कुमार को बर्खास्त करने और कोडरमा बीइइओ से स्पष्टीकरण पूछते हुए आरोप प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि यदि सीआरपी और बीइइओ नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करते तो विद्यालयों में प्रशासनिक व्यवस्था इतनी लचर नहीं होती.
 
सात मॉडल विद्यालय गठित करने का निर्देश
 

शिक्षा विभाग की बैठक के दौरान डीसी श्री सिंह ने जिले में सात मॉडल विद्यालयों का गठन करने का निर्देश दिया. इसमें वर्ग प्रथम से दशम वर्ग तक के स्कूलों को प्राथमिकता देने का निर्देश डीइओ को देते हुए कहा गया कि प्रत्येक प्रखंड में कम-से-कम एक विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में गठन कर वहां विषयवार बेहतर शिक्षकों को च्वाइस के आधार पर पदस्थापित करें. वहीं प्रखंडों के बीपीओ के बीच विद्यालयों का बंटवारा कर बीइइओ व अन्य अधिकारियों के अलावे बीपीओ से भी विद्यालयों का निरीक्षण करवाने और उसका प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीसी के अलावे डीडीसी आलोक त्रिवेदी, डीआरडीए निदेशक अनुज कुमार प्रसाद, डीइओ शिव नारायण साह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();