About Us

Sponsor

माध्यमिक शिक्षक संघ ने घोषणा पत्र का विरोध किया

हजारीबाग | झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने झारखंड अधिविद्य परिषद से मूल्यांकन करनेवाले शिक्षकों से घोषणा पत्र भरकर मांगे जाने का विरोध किया है। मैट्रिक इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करनेवाले शिक्षकों से घोषणा पत्र भरवाया जा रहा है।
घोषणा पत्र में शिक्षकों को यह बताना है कि उनकी अर्हता मूल्यांकन के लायक है। इसमें कमी पाए जाने पर उनपर कार्रवाई की जा सकती है। संघ के हजारीबाग अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा है कि शिक्षकों से यह घोषणा पत्र कि गड़बड़ी होने पर कार्रवाई के भागीदार होंगे। कृष्ण कुमार ने कहा कि जैक घोषणा पत्र के कुछ बिंदुओं पर हमें नाराजगी है। हमारी अर्हता नहीं है तो हमें परीक्षक बनाया ही क्यों गया। जैक को हमारी नियुक्ति प्रक्रिया पर भरोसा नहीं है। घोषणा पत्र भरवाकर हमें अपमानित किया जा रहा है। संघ जैक के अध्यक्ष से बात कर घोषणा पत्र भरवाने के निर्णय को वापस लेेने की अपील करेगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();