About Us

Sponsor

प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों को मिलेगी प्रोन्नति, सूची तैयार

सिमडेगा | जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों की प्रोन्नति हेतु तैयार की गई मास्टर वरीयता सूची को अवलोकित करने को कहा गया है। इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र नारायण ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि जिले के प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों को विभिन्न ग्रेडों में प्रोन्नति देने के निमित औपबंधिक मास्टर वरीयता सूची का प्रकाशन किया जाना है।
इस हेतु शिक्षकों से प्राप्त प्रपत्र के आधार पर मास्टर वरीयता सूची तैयार की गई है। तैयार की गई सूची को प्रखंड के सभी शिक्षकों को इसे अवलोकित करना जरूरी है। डीएसई ने बीईईओ को कहा है कि जब शिक्षक इसे अवलोकन करें उसके बाद उनका हस्ताक्षर अंकित कराना है। यदि किसी शिक्षक का नाम छूट गया हो तो उसके संबंध में पूर्ण विवरण उपलब्ध कराते हुए उन्हें सुनिश्चित करेंगे। जरूरत पड़ने पर संबंधित शिक्षक से आवेदन प्राप्त करते हुए प्रमाणक की छायाप्रति भी प्राप्त कर सूची के साथ संलग्न करते हुए 17 मई तक उनके कार्यालय में समर्पित करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();