About Us

Sponsor

शिक्षक संघ चुनाव: शिक्षकों की मर्यादाएं हुई तार-तार, गाली-गलौज, देख लेने की धमकी

धनबाद | बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में रविवार को शिक्षक संघ/ टीचर्स एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हो गया। शिक्षक संघ के यह चुनाव भी राजनीतिक चुनाव से कम नहीं रहा। वह सबकुछ देखने को मिला जो किसी दलगत चुनाव में देखने को मिलते हैं।
शिक्षक संघ के चुनाव में शिक्षकों की मर्यादाएं तार-तार होते दिखीं। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप से लेकर धमकी और अपशब्दों के बौछार तक हुए। शिक्षकों ने वह सब शब्दों का प्रयोग किया, जिससे बचने की सीख वे बच्चों को देते हैं।

पहला प्रसंग : पीके राय कॉलेज में पूर्व केंद्रीय मंत्री रीता वर्मा और प्रो. सरिता श्रीवास्तव उलझींपीके राय मेमोरियल कॉलेज में चुनाव के दौरान प्रो रीता वर्मा और प्रो सरिता श्रीवास्तव के बीच खूब नोक-झोंक और तू-तू, मै-मै हुई। दोनों को इस कदर झगड़ते देख लोग स्तब्ध रह गए। प्रो श्रीवास्तव का कहना है कि फुटाज के निर्देश पर ऑब्जर्वर सह पोलिंग ऑफिसर काम कर रही थी। निष्पक्ष चुनाव मेरी जिम्मेवारी थी। प्रो वर्मा ने मेरी ओर उंगली दिखा कर कहा कि ये यहां पर कैसे है, ये तो कॉलेज एसोसिएशन की मेंबर भी नहीं है। उन्होंने मुझे हर तरह से बेइज्जत करने का प्रयास किया। पूर्व मंत्री को इस तरह की भाषा क्या शोभा देती है। इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो वर्मा का कहना है कि जब पीके राय कॉलेज पहुंची तो देखी कि प्रो सरिता श्रीवास्तव वहां बैठी हुई हैं। मैंने कहा कि ये यहां कैसे बैठ सकती हैं। इन्होंने तीन सालों से सदस्यता शुल्क भी नहीं दिया है। एसोसिएशन ने तो उन्हें निकाल दिया है। इसके बाद प्रो श्रीवास्तव मुझसे अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगीं।

दूसरा प्रसंग : शिक्षकों के बीच का वह ऑडियो क्लिप, जिसमें धमकी देने का आरोप लगाया : पहला ऑडियो क्लिप : प्रो जयगोपाल मंडल और धर्मेंद्र एक-दूसरे को यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि तुम धमकी देता है हमको...हम धमकी क्यों देंगे, तुम हमको धमकी देता है। फिर प्रो पालीवाल फोन पर आते हैं और कहते हैं क्या जयगोपाल तुम धमकी देता है...किसको...अभी तुम बिरेंद्र को फोन किया था...बीरेंद्र गुप्ता सर मेरे कलिंग हैं, धमकी क्यों देंगे...बीरेंद्र मेरा बैचमेट है...तुम्हारा कलिग कैसे हो गया...अपनी सीमा में रहो तुम। इतने में दूसरे शिक्षक भी फोन पर आते हैं। हम बीएन सिंह बोल रहे हैं, पालिवाल सर अपनी सीमा मत लांघिए...प्रो पालिवाल कहते हैं तुम बीच में मत पड़ो। क्यों धमकी दे रहा है। फिर प्रो मंडल कहते हैं क्या धमकी दिए हैं, जरा पूछिए तो...।

दूसरा ऑडियो क्लिप : प्रो जयगोपाल मंडल फोन पर प्रो बीरेंद्र गुप्ता को यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि क्या सर हम आपको धमकी देते हैं। अभी धीरेंद्र और पालीवाल सर फोन कर बोल रहे हैं कि हम आपको धमकी देते हैं। आपसे बात किए उनको जानकारी कैसे मिली। प्रो गुप्ता कहते हैं तुम उनसे बात क्यों किया। फिर प्रो. मंडल कहते हैं कि हम आपसे बात नहीं कर सकते हैं, आपसे रिश्ता खराब है। प्रो गुप्ता कहते हैं तुम फोन कर सकते हो, मैं गिरिडीह आ गया हूं, कल बात करना।

प्रो पीसी ठाकुर अध्यक्ष और डॉ बीएन सिंह बने महासचिव

धनबाद|बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (बीबीएमकेयूटीए) का पहला सम्मेलन रविवार को बेलगडिय़ा स्थित आरएसपी कॉलेज, झरिया में हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता पीके राय मेमोरियल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो एसके अग्रवाल ने की। इस दौरान एसोसिएशन के निर्विरोध जीते हुए सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए गए। एसोसिएशन में अध्यक्ष चास कॉलेज के प्रो पीसी ठाकुर, महासचिव आरएसपी कॉलेज झरिया के डॉ बीएन सिंह और कोषाध्यक्ष पीके राय मेमोरियल कॉलेज के डॉ जयगोपाल मंडल बने हैं। उपाध्यक्ष पद पर कतरास कॉलेज के प्रो उत्तम त्रिगुणाइत, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर के डॉ श्याम किशोर सिंह और बीएसके कॉलेज मैथन की डॉ लीना सिंह चुनी गई हैं। वहीं सचिव पद पर केबी कॉलेज बेरमो के डॉ आशीष कुमार, बीएस सिटी कॉलेज बोकारो की डॉ माधुरी कुमारी और आरएसपी कॉलेज झरिया के डॉ सुरेश सिंह मुंडा चुने गए हैं। अध्यक्ष प्रो ठाकुर और महासचिव डॉ सिंह ने शिक्षक हित के लिए सबके सहयोग से संघ की सकारात्मक भूमिका का आश्वासन दिया। मंच संचालन प्रो डीके चौबे और धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीलेश सिंह ने किया। मौके पर डॉ प्रवीण सिंह, डॉ पीके मांझी, डॉ वाई झा, डॉ पीके झा, डॉ राजीव प्रधान, डॉ अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

शिक्षक संघ और सरकार के बीच करूंगा मध्यस्थता: मेयर

पीके राय मेमोरियल कॉलेज में बीबीएमकेयू शिक्षक संघ के प्रथम द्विवर्षीय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि नौकरशाही के खिलाफ शिक्षकों में रोष जायज है। वे शिक्षक संघ और सरकार के बीच मध्यस्थता करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक राज सिन्हा ने कहा कि बीबीएमकेयू को श्रेष्ठतम विवि बनाने के लिए शिक्षक हित की रक्षा जरूरी है, शिक्षक हित को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। शिक्षक संघ सीधे मुख्यमंत्री से संवाद करे तो समस्याओं का हल जरूर होगा। डॉ राजकुमार, डॉ एलके कुंदन और डॉ केके शर्मा ने शिक्षक एकता पर बल दिया। डॉ रीता वर्मा ने कहा कि शिक्षक समस्याओं का निदान उनकी एकजुटता पर निर्भर है। डॉ नवीन कुमार सिंह ने नए विवि के गठन और शिक्षक हित में काम करने का आह्वान किया। मंच संचालन डॉ राजीव कुमार और धन्यवाद ज्ञापन डॉ शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने किया। मौके पर डॉ एसकेएल दास समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

सुबह से था गहमा-गहमी का माहौल : चुनाव को लेकर बीएस सिटी कॉलेज और पीकेआरएम दोनों कॉलेजों में शिक्षकों के बीच सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल था। पीकेआरएम कॉलेज में बूथ संख्या एक और बीएस सिटी कॉलेज में बूथ संख्या दो बनाया गया था। दोनों जगह सुबह नौ बजे से दिन के एक बजे तक मतदान हुए। इसके बाद बूथ संख्या दो की मतपेटियां पीकेआरएम कॉलेज आ गई। तीन बजे मतों की गणना शुरू हुई।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();